जयपुर. हाल ही में हुए 2 सीटों पर उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे कहीं भी नजर नहीं आई. लेकिन अब इस मामले में राजे मीडिया से बचती हुई नजर आ रही है. धौलपुर से जयपुर आ रही वसुंधरा राजे के साथ कुछ ऐसा ही वाकया हुआ. यात्रा के दौरान एक स्थान पर वहां मौजूद कुछ मीडिया कर्मियों ने उपचुनाव में उनकी गैर मौजूदगी से जुड़ा सवाल कर लिया. जिस पर वसुंधरा राजे ने गाड़ी में मौजूद ड्राइवर को वहां से आगे चलने के निर्देश दे दिए.
हालांकि वसुंधरा राजे से उनकी सरकार में लिया गया स्टेट हाईवे टोल फ्री करने के निर्णय को पलटने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो राजे ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को जनता की मांग पर ही टोल फ्री किया था. जिसे इस सरकार ने पलट दिया. इसी में अब आप लोग इन्हें ज्ञापन दो और अपनी मांग बताओ.