जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा कr राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजगढ़ थाना एसएचओ स्वर्गीय विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या से जुड़े प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों पर 19 जून को होगा मतदान, 1 सीट के लिए भाजपा-कांग्रेस में होगी जंग
वसुंधरा राजे ने अपने पत्र में लिखा कि इस संबंध में पिछले दिनों अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक और विधायक चौधरी कुलदीप विश्नोई, राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष हीराराम भवाल, विधायक दुराराम विश्नोई, पब्बा राम विश्नोई, महेंद्र विश्नोई, किशनाराम विश्नोई, बिहारी विश्नोई और पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई पूर्व विधायक विजयलक्ष्मी विश्नोई ने भी इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी.
वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत को पत्र लिखा साथ ही भाजपा के मंत्री के के विश्नोई, नेता देवेंद्र बुड़िया, बिश्नोई महासभा हिसार के प्रधान जगदीश कड़वासरा, लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल, भागीरथ तेतरवाल, हुकमाराम बिश्नोई और बिश्नोई महासभा के अनूप गोदारा ने भी इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी. वसुंधरा राजे ने कहा कि ऐसे में मेरा आपसे आग्रह है कि सबकी भावनाओं का आदर करते हुए आप इस प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाएं, जिससे स्वर्गीय विश्नोई के परिवार को न्याय मिल सके.
यह भी पढ़ें-25 लाख घरों तक PM का पत्र पहुंचाएंगे BJP कार्यकर्ता, वर्चुअल रैलियों के जरिए गिनाएंगे केंद्र की उपलब्धियांः पूनिया
वसुंधरा राजे ने अपने पत्र में लिखा है कि राजस्थान पुलिस के मेहनती और ईमानदार थानेदारों में स्वर्गीय विश्नोई का नाम शामिल था और उनके आकस्मिक आत्महत्या करने से सब दुखी हैं.