जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे मंगलवार को जयपुर नहीं आएंगी. हालांकि, 13 अगस्त को भाजपा मुख्यालय में होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में वसुंधरा राजे जरूर शामिल होंगी. ऐसे में वसुंधरा राजे का बुधवार शाम तक या गुरुवार सुबह ही दिल्ली से जयपुर आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें-गहलोत-पायलट के बीच सुलह तो हुई लेकिन समाधान अभी बाकी, आज लौटेंगे सभी बागी
दरअसल, वसुंधरा राजे मंगलवार को जयपुर आने वाली थीं, लेकिन बीजेपी विधायक दल की बैठक आगे खिसकने के चलते वसुंधरा राजे का जयपुर आने का कार्यक्रम भी आगे खिसक गया. राजे फिलहाल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही हैं.
यह भी पढ़ें-जब तक जिंदा रहूंगा, अभिभावक के तौर पर रहूंगा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
प्रदेश में चल रहे मौजूदा सियासी घमासान से भी अब तक उन्होंने खुद को अलग ही रखा है. पिछले लंबे समय से वसुंधरा राजे जयपुर नहीं आई हैं. पिछले दिनों वो धौलपुर गईं थीं और उसके पहले लखनऊ गई थीं. ऐसे में अब भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने लंबे अरसे बाद वसुंधरा राजे जयपुर पहुंचेंगी.