राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CORONA से जंग में वसुंधरा राजे PM और CM राहत कोष में देंगी 2 माह का वेतन - Jaipur News

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कोरोना वायरस से आई महामारी के बीच अपने 2 माह के वेतन को पीएम रिलीफ फंड और सीएम रिलीफ फंड में देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही पूर्व सीएम राजे ने अपनी विधायक निधि कोष से 1 लाख रुपये पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए भी जारी किया है.

PM और CM राहत कोष में 2 माह की सैलरी देंगी वसुंधरा राजे, Vasundhara Raje to pay 2 months salary in PM and CM relief fund
PM और CM राहत कोष में 2 माह की सैलरी देंगी वसुंधरा राजे

By

Published : Mar 23, 2020, 12:55 PM IST

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आए वैश्विक संकट के बीच अपने 2 माह के वेतन को पीएम रिलीफ फंड और सीएम रिलीफ फंड में देने का फैसला किया है. इसके अलावा वसुंधरा राजे ने अपनी विधायक निधि कोष से 1 लाख रुपये पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए भी जारी किए है.

PM और CM राहत कोष में 2 माह की सैलरी देंगी वसुंधरा राजे

यह जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए दी. इससे पहले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के चलते आए इस वैश्विक संकट के दौरान आमजन से पीड़ितों की सहायता के लिए राहत कोष में अपना योगदान देने की अपील की थी. जिसके चलते अब वसुंधरा राजे ने यह पहल की है.

पढ़ें-OVID-19 : एकजुट होकर काम करने का समय, भामाशाह और दानदाता आगे आएं- मुख्यमंत्री

बता दें कि वसुंधरा राजे के 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत फंड और 1 माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फिलहाल दिल्ली में सेल्फ होम आइसोलेशन में है. पिछले दिनों सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद जब यह जानकारी मिली कि कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव है.

जिसके बाद से ही वसुंधरा राजे ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है. हालांकि, इस दौरान वसुंधरा राजे की कोरोना जांच भी कराई गई, जो नेगेटिव आई है. लेकिन एतिहात के रूप में राजे सेल्फ आइसोलेशन में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details