जयपुर.राजस्थान विधानसभा में प्रदेश के 70 साल की ऐतिहासिक राजनीतिक यात्रा और संस्कृति से रूबरू कराने वाले डिजिटल म्यूजियम का हाल ही में लोकार्पण किया गया है. म्यूजियम का हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अवलोकन किया, तो वह अपनी ही प्रतिमा को देख कर चौंक (Raje shocked to see her statue) गई. राजे ने इस दौरान प्रतिमा के नजदीक जाकर अधिकारियों से पूछा क्या यह प्रतिमा मेरी जैसी दिखाई दे रही है, तो अधिकारियों ने कहा नहीं मैम. राजे के ये सवाल पूछने पर आसपास खड़े अधिकारी एक-दूसरे की बगलें झांकने लगे.
दरअसल हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव मतदान के दौरान पूर्व सीएम जब विधानसभा पहुंची तो इस दौरान यहां बेसमेंट में बने डिजिटल म्यूजियम का भी अवलोकन किया. इस दौरान उनके साथ विधानसभा के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान राजे की नजर वहां बनी प्रतिमा पर पड़ी, जिस पर वसुंधरा राजे का नाम अंकित था. राजे ने अधिकारियों से पूछा, 'यह मेरी प्रतिमा है क्या?', तो अधिकारियों ने हां..में जवाब दिया. लेकिन जब पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा क्या यह प्रतिमा मेरी जैसी दिखाई दे रही है, तो अधिकारियों ने नहीं मैम कहते हुए जवाब दिया.
राजे ने इस दौरान कहा कि बाकी नेताओं की प्रतिमाओं को भी देखिए कईयों की शक्ल नहीं मिल रही. राजे ने अधिकारियों से कहा कि डिजिटल म्यूजियम विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी का एक सुंदर प्रयास और नवाचार है, पर इसमें आप द्वारा थोड़ा सा और ध्यान दिया जाता तो म्यूजियम को और ज्यादा आकर्षक बनाया जा सकता था. यहां बता दें कि राजे से विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने भी आग्रह किया था कि वे विधानसभा में डिजिटल म्यूजियम को देखें और सुधार के लिए अपने सुझाव भी दें.