राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डिजिटल म्यूजियम में अपनी प्रतिमा देख चौंकी पूर्व CM वसुंधरा राजे, पूछा सवाल- तो बगले झांकने लगे अधिकारी... - विधानसभा में डिजिटल म्यूजियम

हाल ही में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने विधानसभा में बने डिजिटल म्यूजियम का अवलोकन (Raje visited digital museum) किया. इस म्यूजियम का लोकार्पण हाल ही में किया गया था. राजे ने यहां अपनी प्रतिमा को देखा, तो चौंक गई. दरअसल, उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि क्या उनकी प्रतिमा उनकी जैसी लग रही है, तो तपाक से ​अधिकारी ने मना कर दिया. इसके बाद अधिकारी बगलें झांकते नजर आए.

Raje visited digital museum
डिजिटल म्यूजियम में अपनी प्रतिमा देख चौंकी पूर्व CM वसुंधरा राजे, पूछा सवाल- तो बगलें झांकने लगे अधिकारी...

By

Published : Jul 20, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 4:29 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में प्रदेश के 70 साल की ऐतिहासिक राजनीतिक यात्रा और संस्कृति से रूबरू कराने वाले डिजिटल म्यूजियम का हाल ही में लोकार्पण किया गया है. म्यूजियम का हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अवलोकन किया, तो वह अपनी ही प्रतिमा को देख कर चौंक (Raje shocked to see her statue) गई. राजे ने इस दौरान प्रतिमा के नजदीक जाकर अधिकारियों से पूछा क्या यह प्रतिमा मेरी जैसी दिखाई दे रही है, तो अधिकारियों ने कहा नहीं मैम. राजे के ये सवाल पूछने पर आसपास खड़े अधिकारी एक-दूसरे की बगलें झांकने लगे.

दरअसल हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव मतदान के दौरान पूर्व सीएम जब विधानसभा पहुंची तो इस दौरान यहां बेसमेंट में बने डिजिटल म्यूजियम का भी अवलोकन किया. इस दौरान उनके साथ विधानसभा के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान राजे की नजर वहां बनी प्रतिमा पर पड़ी, जिस पर वसुंधरा राजे का नाम अंकित था. राजे ने अधिकारियों से पूछा, 'यह मेरी प्रतिमा है क्या?', तो अधिकारियों ने हां..में जवाब दिया. लेकिन जब पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा क्या यह प्रतिमा मेरी जैसी दिखाई दे रही है, तो अधिकारियों ने नहीं मैम कहते हुए जवाब दिया.

पढ़ें:'टि्वटर पॉलिटिक्स' से निकल फील्ड में एक्टिव हुई वसुंधरा राजे, बदले अंदाज के निकाले जा रहे कई सियासी मायने

राजे ने इस दौरान कहा कि बाकी नेताओं की प्रतिमाओं को भी देखिए कईयों की शक्ल नहीं मिल रही. राजे ने अधिकारियों से कहा कि डिजिटल म्यूजियम विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी का एक सुंदर प्रयास और नवाचार है, पर इसमें आप द्वारा थोड़ा सा और ध्यान दिया जाता तो म्यूजियम को और ज्यादा आकर्षक बनाया जा सकता था. यहां बता दें कि राजे से विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने भी आग्रह किया था कि वे विधानसभा में डिजिटल म्यूजियम को देखें और सुधार के लिए अपने सुझाव भी दें.

पढ़ें:Vasundhara In BJP Meet: कार्यसमिति में पहुंची वसुंधरा राजे, नेताओं में प्रवेश को लेकर हुई धक्का मुक्की और गाली गलौज

राजे ने कहा कि इस म्यूजियम को दूर-दूर से लोग देखने आएंगे. वे अपने नेताओं को करीब से देखेंगे तो उन्हें पहचानने में दिक्कत नहीं होगी, क्या उन्हें अजीब सा नहीं लगेगा? उन्होंने कहा कि प्रतिमाओं में सुधार करना होगा. राजे ने कहा विधायकों द्वारा स्पीकर से सवाल करने का जो सिस्टम बनाया गया है, वह भी अच्छा नवाचार है, लेकिन सवाल का जवाब देते वक्त स्पीकर का आई कांटेक्ट सवाल पूछने वाले विधायक के साथ होना चाहिए. इसके अलावा भी उन्होंने म्यूजियम से संबंधित अधिकारियों को कई सुझाव दिए. उन्होंने म्यूजियम में उपलब्ध राजस्थान के सचित्र इतिहास को गौर से पढ़ा. सभी मुख्यमंत्रियों और विधानसभा अध्यक्षों की प्रतिमाओं को भी करीब से देखा.

पढ़ें:राजस्थान भाजपा में गुटबाजी के बीच वसुंधरा राजे बोलीं- कदम मिलाकर चलना होगा

16 जुलाई को हुआ था म्यूजियम का लोकार्पण:बता दें कि राजस्थान विधानसभा में इस डिजिटल म्यूजियम का लोकार्पण 16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने किया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद थे.

Last Updated : Jul 20, 2022, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details