राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इंदिरा रसोई योजना पर बोला जुबानी हमला - ट्विटर वार

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने प्रदेश में शुरू की गई इंदिरा गांधी योजना पर ट्विटर के जरिए निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अब जनता ने भी फैसला कर लिया है कि योजनाओं का नाम बदलने वाली इस सरकार को ही बदल देंगे.

जयपुर समाचार, jaipur news
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

By

Published : Aug 21, 2020, 1:42 AM IST

जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार की ओर से शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना पर निशाना साधा है. राजे ने लगातार दो ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरते हुए लिखा कि राजस्थान जानता है कि गहलोत सरकार डेढ़ साल में विकास के नाम पर डेढ़ कदम भी नहीं चल पाई. इस अवधि में इस सरकार ने सिर्फ हमारी योजनाओं के नाम बदले हैं, इसलिए अब जनता ने भी फैसला कर लिया है कि योजनाओं का नाम बदलने वाली इस सरकार को ही बदल देंगे.

वसुंधरा राजे ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि राजस्थान में कोई भूखा ना सोए इस नेक इरादे के साथ हमने अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की थी. राजे ने लिखा कि इस योजना का नाम बदलकर इंदिरा रसोई योजना रख देने से अगर कोई इस योजना का श्रेय लेना चाहे तो ये उसकी सबसे बड़ी भूल होगी.

पढ़ें-जल्द राहत कार्य शुरू नहीं किया तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को होगा मजबूर: परनामी

गौरतलब है कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने गुरुवार से प्रदेश भर में गरीब और निर्धन लोगों के लिए इंदिरा रसोई योजना शुरू की है, जिसमें 8 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है. पिछली वसुंधरा राज्य सरकार के कार्यकाल में भी अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की गई थी, जिसमें 5 रुपए में नाश्ता और 8 रुपए में भोजन की व्यवस्था गरीब तबके के लिए थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details