जयपुर. धौलपुर सहित कई क्षेत्रों में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि पर क्षेत्र में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई है. पूर्व सीएम ने सरकार से तत्काल उचित मुआवजा देने का आग्रह किया है..
धौलपुर क्षेत्र में लगातार 3 दिन से चल रहे खराब मौसम ने आखिर शनिवार को दोपहर के बाद अपना असर दिखा दिया. बाड़ी, सरमथुरा, बसेड़ी, सैपऊ और धौलपुर में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे किसानों की सरसों, गेहूं और आलू की फसल में भारी नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. इस समय खासकर सरसों की कटाई और आलू फसल की खुदाई की किसानों ने शुरुआत कर दी थी. दोनों फसलें खेतों में पड़ी हुई थी.