जयपुर.वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए बंगाल की हिंसा पर निशाना साधा. उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को घेरा. राजे ने ट्वीट में लिखा कि जनता अपनी वोट की ताकत से यदि किसी को समर्थन देती है तो राजनीतिक दलों को उस जनादेश का आदर करना चाहिए.
राजे ने आगे लिखा कि जनता की आवाज को षड़यंत्रपूर्वक दबाने का प्रयास करना लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है. पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं की ओर से BJP कार्यकर्ताओं की हत्या, लूटपाट और मारपीट की घटनाएं लोकतंत्र को शर्मसार कर देने वाली हैं.