राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajya Sabha Election : विधायकों पर पुलिस की निगरानी से भड़कीं वसुंधरा, कहा- सत्ता का दुरुपयोग कर रही सरकार फिर भी जीतेंगे तिवाड़ी और चंद्रा.. - Vasundhara Raje targets Gehlot govt

प्रदेश की पूर्व मुख्मंत्री वसुंधरा राजे ने एक बयान जारी कर कहा है कि राज्य सरकार ने एक-एक विधायक के पीछे पुलिस की गाड़ी लगा दी है और उनका पीछा किया जा रहा (Vasundhara Raje fumes on MLAs surveillance by police) है. राजे ने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता का कितना भी दुरुपयोग कर ले, बावजूद इसके हमारे भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी और सुभाष चंद्रा जीतेंगे.

Vasundhara Raje targets Gehlot govt over police surveillance on MLAs
विधायकों पर पुलिस की निगरानी पर भड़कीं वसुंधरा, कहा- सत्ता का दुरुपयोग कर रही सरकार फिर भी जीतेंगे तिवाड़ी और चंद्रा..

By

Published : Jun 2, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 11:37 PM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है. राजे ने राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों पर बिठाई गई पुलिस की निगरानी पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप (Vasundhara Raje targets Gehlot govt) लगाया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी और समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा की जीत का दावा किया है.

राजे ने गुरुवार शाम एक बयान जारी कर कहा कि राज्यसभा चुनाव में जिस तरह से सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है, वो हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा कि एक-एक विधायक के पीछे पुलिस की एक-एक गाड़ी लगा दी गई है और उनका पीछा किया जा रहा है. ये पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग ही है, जो पहले कभी नहीं हुआ. राजे ने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता का कितना भी दुरुपयोग कर ले, बावजूद इसके हमारे भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी और सुभाष चंद्रा जो मेरे पारिवारिक मित्र भी हैं, वहीं जीतेंगे. राजे ने कहा कि विधायक पार्टी लाइन से ऊपर उठकर हमारे दोनों उम्मीदवारों को वोट देकर जरूर विजयी बनाएंगे.

विधायकों पर पुलिस की निगरानी से भड़कीं वसुंधरा...कही ये बात

पढ़ें:BJP on Suresh Tak: निर्दलीय सुरेश टांक पर पुलिस के पहरे पर भाजपा का तंज, कहा- सत्ता के बल पर निर्दलीयों को दबाना चाहती है सरकार

किरोड़ी मीणा मिले विश्वेन्द्र सिंह से,ये हुई चर्चा: वहीं गुरुवार दोपहर भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा सिविल लाइंस स्थित पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आवास पहुंचे. यहां इन दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट मुलाकात हुई. राज्यसभा चुनाव के बीच इन दोनों ही नेताओं की यह मुलाकात सुर्खियों में है. हालांकि मीणा कहते हैं कि दौसा में पेयजल समस्या के सिलसिले में उन्होंने मंत्री से मुलाकात की है, क्योंकि विश्वेंद्र सिंह दौसा के प्रभारी मंत्री हैं.

Last Updated : Jun 2, 2022, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details