जयपुर.राज्यसभा चुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है. राजे ने राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों पर बिठाई गई पुलिस की निगरानी पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप (Vasundhara Raje targets Gehlot govt) लगाया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी और समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा की जीत का दावा किया है.
राजे ने गुरुवार शाम एक बयान जारी कर कहा कि राज्यसभा चुनाव में जिस तरह से सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है, वो हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा कि एक-एक विधायक के पीछे पुलिस की एक-एक गाड़ी लगा दी गई है और उनका पीछा किया जा रहा है. ये पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग ही है, जो पहले कभी नहीं हुआ. राजे ने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता का कितना भी दुरुपयोग कर ले, बावजूद इसके हमारे भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी और सुभाष चंद्रा जो मेरे पारिवारिक मित्र भी हैं, वहीं जीतेंगे. राजे ने कहा कि विधायक पार्टी लाइन से ऊपर उठकर हमारे दोनों उम्मीदवारों को वोट देकर जरूर विजयी बनाएंगे.