जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. वसुंधरा राजे ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक वैट वसूलने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जनता को राहत देने से साफ इनकार कर दिया है, यह प्रदेश कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता है.
सोमवार देर शाम वसुंधरा राजे ने एक बयान जारी कर कहा कि साल 2018 में हमारी भाजपा सरकार ने जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर 4 प्रतिशन वैट कम किया था और इससे पढ़ने वाले करीब 2 हजार करोड़ रुपए का वित्तीय भार उस वक्त हमारी सरकार को वहन करना पड़ा था.