जयपुर.पेपर लीक की बढ़ रही घटनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Rajasthan Ex. CM Vasundhara Raje) ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन प्रतियोगी परीक्षा होती है उसके अगले ही दिन अखबार की सुर्खियों में पेपर लीक की खबरें छा जाती हैं. वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर ही नहीं, बल्कि मेहनतकश युवाओं के सपने भी बिक रहे हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में प्रदेश में नीट परीक्षा (NEET Exam) का पेपर आउट हुआ था, जिसका मामला विधानसभा में भी उठाया गया और भाजपा नेताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा था. प्रदेश में नीट परीक्षा का पेपर 35 लाख रुपये में बिका था.