जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रदेश में हाल ही में सामने आए महिला अपराध के मामलों को लेकर वसुंधरा राजे ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. वहीं, जयपुर में बीएसटीसी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की भी निंदा की.
पढ़ें:लाइसेंस जारी करने के लिए मांग रहे थे रिश्वत...ACB ने बाबू और दलाल को दबोचा
वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जोधपुर में खेड़ापा थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के बाद पीड़िता द्वारा बच्चे को जन्म देने की घटना घोर निंदनीय है. राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार चरम पर है. राज्य सरकार दुष्कर्म का एक मामला दबाती है तो प्रदेश में 4 केस नए सामने आते हैं. जोधपुर के बाद अलवर के भिवाड़ी में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले से आहत हूं. सरकार को महिला सुरक्षा के खोखले दावे छोड़कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विचार करना चाहिए.
दूसरे ट्वीट में वसुंधरा राजे ने लिखा कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध ने सीमाएं लांघ दी हैं तथा बेटियां घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस करती हैं. लेकिन राज्य सरकार पहले मामले को दबाना, मीडिया में आने पर दुःख जताना व जनता के आक्रोश पर दोषी की गिरफ्तारी दिखाना की अपनी कार्यप्रणाली से बाज नहीं आ रही है.