जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का 8 मार्च को जन्मदिन है और उनके समर्थक इसे हाड़ौती के केशवरायपाटन में शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाने को बेताब हैं. यह इसलिए क्योंकि इस कार्यक्रम की तैयारियां (Vasundhara Raje Birthday Preparations) हाड़ौती से लेकर जयपुर तक में चल रही है और इसमें वसुंधरा राजे के खास सिपहसालार जुटे हुए हैं.
अब तक कोटा संभाग से जुड़े नेता बूंदी और कोटा में अलग-अलग बैठकें कर वसुंधरा राजे के जन्मदिन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे थे. वहां राजे के खास सिपहसालार व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी की भी मौजूदगी देखी गई. लेकिन अब जयपुर में भी केशवरायपाटन में होने वाले जन्मदिन की तैयारियों को लेकर बैठक चल रही है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, जयपुर शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय जैन सहित कई नेता यहां बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं.
पढ़ें- वसुंधरा का जन्मदिन से शक्ति प्रदर्शन : समर्थक नेता बोले- चुनाव का शंखनाद हाड़ौती से...राजस्थान में बदलाव की लहर पैदा करेंगे
खुद अशोक परनामी ने जयपुर में यह बैठक की, जिसमें 8 मार्च को केशोरायपाटन में होने वाले वसुंधरा राजे के जन्मदिन समारोह में ज्यादा से ज्यादा समर्थकों की और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने को लेकर चर्चा हुई. वसुंधरा राजे के जन्मदिवस पर कई खास आयोजन हाड़ौती में होने हैं, लेकिन उसे अंतिम रूप देने का काम वहां के स्थानीय राजे समर्थक नेताओं के साथ जयपुर से जुड़े उनके समर्थक कर रहे हैं.
परनामी के कार्यकाल से जुड़ी टीम लगी तैयारियों में- जयपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे अशोक परनामी की ओर से दी गई इस बैठक में जयपुर शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय जैन के साथ ही युवा मोर्चा महिला मोर्चा जयपुर के पूर्व अध्यक्ष और जयपुर भाजपा से जुड़े पूर्व पदाधिकारी और नेता शामिल हुए. बताया जा रहा है कि जयपुर से भी इस बार वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक नेता और कार्यकर्ता हाड़ौती पहुंचेंगे.
पढ़ें- Vasundhara Raje Birthday 2022 : वसुंधरा जी को 'मैं दूंगा जन्मदिन की बधाई, हम बहुत आनंदित हैं'- सतीश पूनिया
पिछले जन्मदिन पर ब्रज चौरासी परिक्रमा रही थी चर्चाओं में- मंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन पिछले साल भी देव दर्शन यात्रा के रूप में मनाया गया था. तब भरतपुर संभाग में वसुंधरा राजे के समर्थक जुटे थे. बकायदा ब्रज चौरासी परिक्रमा और स्थानीय देवी देवताओं के मंदिरों में दर्शनों के कार्यक्रम के जरिए वसुंधरा राजे ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था, लेकिन उस समय भी कई विधायक, पूर्व विधायक और भाजपा से जुड़े नेता उसमें शामिल हुए थे.
इस बार भी संभावना यही जताई जा रही है कि बूंदी और केशोरायपाटन में होने वाले इस जन्मदिन समारोह में वसुंधरा राजे से जुड़े उनके कई समर्थक नेता विधायक और पूर्व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. जिस तरह इसकी तैयारियां चल रही है उससे राजनीतिक गलियारों में यह कार्यक्रम राजे समर्थकों के शक्ति प्रदर्शन के रूप में चर्चित हो रहा है.