जयपुर. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित चार प्रदेशों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje on Election Results 2022) ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और भाजपा की नीतियों के साथ कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया. राजे ने यह भी कहा कि आने वाले समय में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा का विजय रथ इसी प्रकार आगे बढ़ेगा.
राजे ने गुरुवार को ट्वीट कर केंद्रीय नेतृत्व और बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत (Assembly Election Results 2022) की शुभकामनाएं दी. वसुंधरा राजे ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली इस जीत का सेलिब्रेशन भी आतिशबाजी कर किया.
पढ़ें.देश कांग्रेस मुक्त हो रहा, अगले साल राजस्थान को भी मुक्त कर दिया जाएगा: ज्ञानदेव आहूजा
वहीं, भाजपा जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और रामकुमार वर्मा सहित भाजपा के कई प्रदेश के प्रमुख नेताओं ने भी विधानसभा चुनाव (Assembly Election Results 2022) में मिली भाजपा की जीत के लिए पार्टी के केंद्रीय नेताओं को शुभकामनाएं दी हैं.
गोवा के मतदाताओं ने भी जताया विश्वास
उन्होंने कहा कि गोवा के मतदाताओं ने भी भाजपा पर अपना विश्वास जताया और खूब आशीर्वाद लुटाया है. मैं प्रधानमंत्री मोदी, अध्यक्ष नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत सहित समस्त कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनता-जनार्दन को बधाई देती हूं. वहीं उत्तराखंड विधानसभा के नतीजे सिर्फ भाजपा की चुनावी जीत नहीं, बल्कि धामी सरकार तथा पीएम मोदी पर जनता के विश्वास और प्रेम की जीत है. यह जीत केवल हमारे प्रत्याशियों की नहीं, बल्कि पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता तथा मतदाताओं के प्रत्येक वोट की है.
पढ़ें.राजस्थान में बुलडोजर पर दिखे भाजपा नेता, रंग-गुलाल उड़ाकर झूमे...पूनिया बोले- ये तो झांकी है 2023 बाकी है...
मणिपुर में केंद्रीय नेतृत्व ने की कड़ी मेहनत
वसुंधरा राजे ने मणिपुर की जीत के पीछे केन्द्रीय नेतृत्व की मेहनत को बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने धरा से शिखर तक का सफर तय किया है. पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा का बड़ी पार्टी बनकर उभरना हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है.
आगे भी जारी रहेगा जादू
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भारतीय जनता पार्टी के 4 राज्यों में ऐतिहासिक जीत को लेकर खुशी जताई. उन्होंने इससे पूर्व क्यासरा (झालावाड़) गांव स्थित महादेव मंदिर में भाजपा को मिली जीत की ख़ुशी में कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी भी की. राजे ने कहा कि भाजपा की नीतियों का और कार्यकर्ताओं की मेहनत ने मिलकर ही यह विजय दिलाई है. वसुंधरा राजे ने कहा कि आगे गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राजस्थान में भी भाजपा का कमल खिलेगा. राजे बोलीं कि आज की जीत पर मैं बीजेपी के विशेष नेतृत्व को बधाई देती हूं.