राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चूरू में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात पर वसुंधरा राजे का कटाक्ष, कहा- प्रदेश में जंगलराज की स्थिति

बीजेपी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के मामले में लगातार गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. अब पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि प्रदेश में जंगलराज की स्थिति चरम पर है और सरकार का पुलिस प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है.

churu news, churu hindi news
सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर वसुंधरा राजे का कटाक्ष

By

Published : Oct 6, 2020, 8:38 AM IST

जयपुर. प्रदेश की सियासत में अपराध को लेकर सियासत चरम पर है. भाजपा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के मामले में लगातार गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. अब पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि प्रदेश में जंगलराज की स्थिति चरम पर है और सरकार का पुलिस प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है.

दरअसल यूपी के हाथरस में हुए दलित बच्ची से बलात्कार के मामले में पूरे देशभर में सियासी उबाल आया हुआ है और इससे राजस्थान भी अछूता नहीं है. कांग्रेस जहां हाथरस की घटना को लेकर योगी और मोदी सरकार का हल्ला बोल रही है तो जवाब में प्रदेश भाजपा राजस्थान में हो रही आपराधिक घटनाओं के मामले में गहलोत सरकार और कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ेंःशर्मसार हुआ चूरू: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 9 के खिलाफ मामला दर्ज

राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले कुछ दिनों से राजस्थान मीडिया में ऐसी कोई हेडलाइन नहीं है. जिसमें दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र ना हो अब चूरू के नावा गांव में सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने साबित कर दिया है कि राजस्थान में जंगलराज की स्थिति चरम पर है और सरकार का पुलिस प्रशासन पर कोई नियंत्रण भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details