राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किरण माहेश्वरी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुखा, वसुंधरा ने कहा- बीजेपी और राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति

पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन हो गया. उनके निधन से राजस्थान में शोक की लहर है. उनके मृत्यु पर राज्यपाल, वसुंधरा राजे सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक वयक्त किया है.

Vasundhara Raje, death of Kiran Maheshwari
माहेश्वरी के निधन पर बीजेपी नेताओं ने किया दुख व्यक्त

By

Published : Nov 30, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 1:51 PM IST

जयपुर.भाजपा की वरिष्ठ नेता और विधायक किरण माहेश्वरी के निधन से प्रदेश भाजपा में शोक की लहर है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी माहेश्वरी के निधन को राजस्थान, भाजपा और खुद के लिए अपूरणीय क्षति बताया.

किरण माहेश्वरी के निधन पर वसुंधरा राजे ने जताया दुख

वसुंधरा राजे ने एक बयान जारी कर कहा कि माहेश्वरी के निधन का समाचार सुनकर बेहद दुख हुआ. वह लोकप्रिय, सहज, सरल, मिलनसार और सब के सुख दुख में काम आने वाली एक सफल जनप्रतिनिधि थी. वसुंधरा जी ने कहा ईश्वर की किरण माहेश्वरी सांसद, विधायक, कैबिनेट मिनिस्टर के साथ ही संगठन के विभिन्न पदों पर कहीं और निष्ठापूर्वक सभी जिम्मेदारियों को निभाया भी. साथ ही अपने निर्वाचन क्षेत्र राजसमंद और वहां के कार्यकर्ताओं की किरण माहेश्वरी को सदैव चिंता रहती थी.

यह भी पढ़ें.किरण माहेश्वरी स्मृति शेष: वीएचपी की गंगा जल यात्रा से राजनीतिक जीवन में रखा कदम, पार्षद से लेकर सांसद तक लड़ा चुनाव

वसुंधरा राजे के अनुसार माहेश्वरी ने पार्टी और क्षेत्र के लोगों में अपनी विशेष छाप छोड़ी है. ऐसे में उनके निधन से ना केवल मेवाड़ बल्कि पूरे राजस्थान और खुद व्यक्तिगत रूप से मुझे अपूर्ण क्षति हुई है, जो कभी पूरी नहीं की जा सकती.

माहेश्वरी के निधन पर राजेंद्र राठौड़ का बयान

PMO से भी ट्वीट

इस ट्वीट मेंकिरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन पर दुख व्यक्ति किया है. राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक या कैबिनेट मंत्री के रूप में रहें, उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कई प्रयास किए. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति: पीएम मोदी

राज्यपाल ने की संवेदना व्यक्त

राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने भी किरण माहेश्वरी के निधन पर अपनी शोक संवेदना जताई है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने शोक संदेश में किरण माहेश्वरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. स्वर्गीय माहेश्वरी को समाज हित के लिए समर्पित संवेदनशील जन नेत्री बताया. राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों कोई आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.

सीपी जोशी ने दिवगंत के लिए प्रार्थना की

शोक संदेश में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि स्वर्गीय किरण माहेश्वरी प्रखर वक्ता थी और सदन में विभिन्न मुद्दों पर प्रभावी तरीके से अपनी बात रखी थी डॉ. जोशी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

अरुण चतुर्वेदी ने कहा व्यक्तिगत रूप से क्षति

अरुण चतुर्वेदी ने कहा व्यक्तिगत रूप से क्षति

वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी और प्रतिपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने किरण माहेश्वरी के निधन पर अपना शोक संवेदना व्यक्त की है. राठौड़ ने कहा कि माहेश्वरी के निधन से ना केवल भाजपा और राजस्थान को बल्कि उन्हें भी व्यक्तिगत रूप से अपूर्ण क्षति हुई है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details