जयपुर.प्रदेश में दूसरे चरण के तहत होने वाले 12 सीटों पर चुनाव का शोरगुल थमने से कुछ घंटे पहले प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर के परकोटा में रोड शो करेंगी. यह रोड शो भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा के समर्थन में होगा.
रोड शो की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव मंदिर में दर्शन से करेंगी और समापन चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन के बाद होगा. रोड शो के दौरान विभिन्न व्यापार मंडल और संगठनों द्वारा जगह-जगह वसुंधरा राजे और भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया जाएगा. गोविंद देव मंदिर से शुरू होने वाला है या रोड शो बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, इंदिरा बाजार और खजाने वालों के रास्ते से होता हुआ चांदपोल हनुमान मंदिर पहुंचेगा, जहां रोड शो का समापन किया जाएगा.
वीडियोः भाजपा नेता सुमन शर्मा ने किया रामचरण बोहरा की बड़ी जीत का दावा रोड शो में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खुले वाहन में खड़े होकर परकोटा के बाजारों से गुजरेंगी और इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा और शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता व लोकसभा प्रभारी कालीचरण सराफ भी मौजूद रहेंगे. वहीं रोड शो में जयपुर से आने वाले भाजपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. रोड शो की तैयारियों को भाजपा नेताओं ने अंतिम रूप दे दिया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुमन शर्मा के अनुसार पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी वसुंधरा राजे ने चुनाव प्रचार थमने के अंतिम दिन परकोटे में रोड शो किया था जिसका फायदा भी भाजपा को मिला था. तब रामचरण बोहरा 5 लाख से अधिक मतों से विजय रहे थे. ऐसे में भाजपा को उम्मीद है कि इस बार भी जब वसुंधरा राजे का रोड शो होगा तो उसका फायदा भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा को होना तय है.