राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा राजे ने जारी किया AUDIO संदेश, कहा- इस कठिन समय में हम विजयी होंगे - jaipur news

ऑडियो संदेश में वसुंधरा राजे ने कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि इसमें राजस्थानियों ने अच्छी भूमिका निभाई है. ऑडियो संदेश में वसुंधरा राजे ने उम्मीद जताई कि इस कठिन समय में हम विजयी होंगे.

vasundhara raje audio, vasundhara raje, letter to CM, farmers of rajasthan, jaipur news, corona effected farmers, corona news, जयपुर न्यूज, वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, कोरोना न्यूज
वसुंधरा राजे का ऑडियो

By

Published : Apr 3, 2020, 11:10 AM IST

जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने गुरुवार देर रात एक ऑडियो जारी कर प्रदेश में बेमौसम हुई बरसात से किसानों को हुए नुकसान पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है.

वसुंधरा राजे का ऑडियो

ऑडियो संदेश में वसुंधरा राजे ने कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि इसमें राजस्थानियों ने अच्छी भूमिका निभाई है. ऑडियो संदेश में वसुंधरा राजे ने उम्मीद जताई कि इस कठिन समय में हम विजय होंगे. इस दौरान राजे ने यह भी कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से रू-ब-रू नहीं हो सकती लेकिन वे भाजपा के कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में है और प्रदेश की जानकारी भी ले रही है.

यह भी पढ़ें-COVID-19 UPDATE: राजस्थान के 3 और जिलों में कोरोना की दस्तक, एक ही दिन में 13 केस आए सामने

राजे ने ऑडियो के जरिए अपील की है कि संकट की इस घड़ी में हमें सरकार के निर्देशों की पालना करना चाहिए. आपको बता दें कि वसुंधरा राजे और उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह पिछले दिनों लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर के साथ एक पार्टी में शामिल हुए थे. बाद में कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद से वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह सेल्फ होम आइसोलेशन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details