जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने गुरुवार देर रात एक ऑडियो जारी कर प्रदेश में बेमौसम हुई बरसात से किसानों को हुए नुकसान पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है.
ऑडियो संदेश में वसुंधरा राजे ने कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि इसमें राजस्थानियों ने अच्छी भूमिका निभाई है. ऑडियो संदेश में वसुंधरा राजे ने उम्मीद जताई कि इस कठिन समय में हम विजय होंगे. इस दौरान राजे ने यह भी कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से रू-ब-रू नहीं हो सकती लेकिन वे भाजपा के कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में है और प्रदेश की जानकारी भी ले रही है.