जयपुर.वसुंधरा राजे (Rajasthan Ex. CM) के इस प्रस्तावित कार्यक्रम (Raje's Proposed Mewar Trip) की राजनीतिक गलियारों में लंबे समय से चर्चा की थी, लेकिन इसे फाइनल अब किया गया है. राजे समर्थक नेताओं (Leaders of Vasundhara Camp) ने बकायदा सोशल मीडिया (Social Media) पर यात्रा की शुरुआत और नाम को लेकर पोस्ट डालना शुरू कर दिया है.
राजे समर्थकों के एक्टिव होने के बाद अब इस यात्रा का नाम 'मेवाड़ दर्शन यात्रा' के रूप में सामने आया है. 23 नवंबर को सुबह 9:15 बजे चित्तौड़गढ़ में मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी में ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Ex. CM Vasundhara) का भव्य स्वागत कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसके जरिए वह अपनी यात्रा का आगाज करेंगी.
उपचुनाव में जहां मिली भाजपा को करारी हार, वहीं दिखाएंगी राजे अपना दम...
हाल ही में मेवाड़ क्षेत्र में 2 विधानसभा सीट धरियावद और वल्लभनगर में हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. आलम यह था कि वल्लभनगर में भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई और धरियावद में भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर हैं. अब वसुंधरा राजे उसी मेवाड़ (Politics of Mewar) के चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से अपनी यात्रा शुरू कर रही हैं, जहां भाजपा का कमल उपचुनाव (BJP in Rajasthan Byelection) में मुरझा गया था. वल्लभनगर सीट पर हिम्मत सिंह झाला को टिकट चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी ने ही दिलवाया था और चित्तौड़गढ़ से ही राजे की मेवाड़ दर्शन यात्रा (Vasundhara Raje Mewar Yatra) शुरू हो रही है, जो राजे विरोधियों के लिए एक सियासी संदेश भी है.
चित्तौड़गढ़ में पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने संभाली कमान, चल रही तैयारियां...
वसुंधरा राजे की मेवाड़ दर्शन यात्रा की शुरुआत की तैयारियों में पूर्व यूडीएच मंत्री और राजे समर्थक श्रीचंद कृपलानी जुटे हुए हैं. सांवलिया सेठ मंदिर परिसर के पास वसुंधरा राजे के हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीकॉप्टर पैड से लेकर स्वागत समारोह सभा तक की तैयारियों को लेकर वे लगातार बैठकें ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि यात्रा के आगाज पर एक बड़ी सभा होगी, जिसमें हजारों लोगों के जुटने का दावा भी किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए ही वसुंधरा राजे और उनके समर्थक अपने विरोधियों को अपनी ताकत दिखाएंगे.
पढ़ें :जनता की पसंद का होगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री : वसुंधरा राजे
चित्तौड़गढ़ से यात्रा की शुरुआत और अजमेर में होगा समापन...