जयपुर.अटूट प्रेम और सामाजिक सद्भावना का महापर्व गणगौर पर्व पर सब एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन शुभकामनाएं आमने-सामने होकर नहीं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए दी जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी प्रदेशवासियों को इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
इस दौरान वसुंधरा राजे ने भगवान शिव और मां पार्वती से कोरोना के प्रकोप से मानवता की रक्षा करने की प्रार्थना भी की. ट्विटर के जरिए दी गई शुभकामनाओं में गणगौर पर्व को राजस्थान की गौरवमई संस्कृति का प्रतीक बताते हुए इस त्यौहार पर सभी के जीवन में अपार सुख समृद्धि और बहार लाने की कामना की.