जयपुर.दुनिया नए वर्ष 2022 में प्रवेश कर चुकी है. शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी जारी है लेकिन गुजरे साल यानी 2021 के कुछ पल भी लोगों के जेहन में है. ऐसे ही कुछ पलों और यादों को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara In 2021) ने इस बार सोशल मीडिया में फोटोनुमा विसुअल्स के रूप में जारी किया है.
वसुंधरा राजे ने अपने फेसबुक पेज और आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन्हें जारी कर प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. राजनीतिक पंडित इन तस्वीरों में छुपा संदेश पढ़ने की जुगत में जुट गए हैं.
क्या खास है इन Visuals में?
तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से जारी 2021 की यादों के इस वीडियो में क्या खास है? यह भी आपको बता दें. इस वीडियो में उन फोटो का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है जो पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मेवाड़ यात्रा (Vasundhara Mewar Tour) व अन्य जिलों की यात्रा के दौरान ली गई थीं. इनमें खास तौर पर प्रमुख धार्मिक स्थानों पर दर्शन और वसुंधरा राजे के भव्य स्वागत कार्यक्रमों को दिखाया गया है.
अधिकतर फोटो वसुंधरा के स्वागत में जुटे हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ की है. वही प्रधानमंत्री की मन की बात सुनते हुए और हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Vasundhara With Amit Shah) की मौजूदगी में हुए कार्यकर्ता महा संकल्प सम्मेलन की भी फोटो इसमें शामिल है. फोटो में वसुंधरा राजे के कोरोना वैक्सीन लगाते हुए भी दिखाया गया है. संभावतः इन फोटो के जरिए वसुंधरा राजे ने साल 2021 की अपनी मीठी यादों को साझा किया है.
कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जिसमें दिवंगत नेताओं के घर शोक संवेदना व्यक्त करते पूर्व सीएम को दर्शाया गया है. मतलब इन फोटो के जरिए साल 2021 की दिलों से जुड़ी यादों को शेयर किया गया है.