जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में केवल एक बार ही यानी 24 फरवरी को जब बजट पेश हो रहा था तभी वसुंधरा राजे सदन की कार्यवाही में शामिल हुईं. उम्मीद की जा रही थी कि आज जब वह जयपुर में हैं तो विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि वसुंधरा राजे गुरुवार को राज भवन पहुंची, जहां करीब आधे घंटे तक उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होना बताया जा रहा है.
वसुंधरा की राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट...लेकिन सदन से दूरी बना चर्चा का विषय - rajasthan assembly
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे गुरुवार को जयपुर में ही रहीं. इस दौरान उन्होंने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट भी की. वसुंधरा राजे विधानसभा में चल रही सदन की कार्यवाही से दूरी बनाई रखी, जो सदन में चर्चा का विषय बना रहा.
वसुंधरा राजे ने की राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट
जस्टिस जीके व्यास ने भी की मिश्र से मुलाकात...
राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास और सदस्य महेश गोयल ने भी गुरुवार को राजभवन पहुंच कर राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने राज्य मानव अधिकार आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.