जयपुर.वसुंधरा राजे ने अपने ट्विटर के जरिए "1 साल राजस्थान बेहाल" का कॉमन स्लग रखते हुए प्रदेश सरकार के 1 वर्ष को लेकर कटाक्ष किया है. बता बता दें कि राजे ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर लगातार एक के बाद एक 5 ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी.
गहलोत सरकार के 1 साल पर वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए लगाए आरोप ट्विटर के जरिए लगाएं यह आरोप...
राजे ने लिखा है कि सरकार यह जश्न सुशासन का नहीं बल्कि हर मोर्चे में विफल रहने का और कुशासन का मना रही है. राजे ने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश सरकार के अब तक के सारे वादे जनता के लिए छलावे ही साबित हुए.
यह भी पढ़ें:स्पेशल: ब्रिटिश स्थापत्य कला का अद्भुत उदारहण यह नहर हो रही 'दुर्दशा' का शिकार
साथ ही प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर भी राजे ने कटाक्ष किया तो वहीं ओलावृष्टि से परेशान किसानों का जिक्र करते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट होने का आरोप भी लगाया. वहीं अपने ट्वीट के जरिए वसुंधरा राजे ने प्रदेश सरकार को दो गुटों में बटी हुई सरकार करार दिया और लिखा कि सफलतापूर्वक अपनी कुर्सियों को बचाने के जश्न में डूबी है यह सरकार.
यह भी पढ़ें : Special: 8 साल की 'पूजा' के विराट भी हैं प्रशंसक, ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना
हालांकि प्रदेश भाजपा विपक्ष के रूप में गहलोत सरकार के 1 साल के कामकाज के विरोध में विफलताओं का चार्जशीट भी जारी कर रही है. लेकिन इन कार्यक्रमों से दूर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ट्विटर के जरिए ही मौजूदा गहलोत सरकार पर हमला बोल रही है.