राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बीजेपी विधायक कैंप के अंतिम दिन शामिल हुईं वसुंधरा राजे, मॉक पोल में भी लिया हिस्सा - vasundhara Raje joined the MLA camp

भाजपा और आरएलपी विधायकों के कैंप में अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कैंप में चल रहे मतदान के मॉक में भी हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Vasundhara Raje latest news, vasundhara Raje joined the MLA camp
विधायक कैंप के अंतिम दिन शामिल हुईं वसुंधरा राजे

By

Published : Jun 18, 2020, 10:39 PM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव को लेकर चल रहे भाजपा और आरएलपी विधायकों के कैंप के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं. उन्होंने मतदान को लेकर चल रहे मॉक में भी हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस के लगाए आरोपों पर कांग्रेस नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया.

विधायक कैंप के अंतिम दिन शामिल हुईं वसुंधरा राजे

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे होटल क्राउन प्लाजा पहुंचीं और यहां होटल के बाहर भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, शंकर सिंह रावत सहित कुछ विधायकों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वसुंधरा राजे कैंप में चल रहे मतदान के प्रशिक्षण में भी शामिल हुईं.

पढ़ें-राज्यसभा 'रण' में BSP का पेंच, रिटर्निंग अधिकारी से मतदान के दौरान पार्टी का एजेंट नियुक्त करने की मांग

उन्होंने मॉक पोल में हिस्सा लेते हुए अपना वोट उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को दिखा कर डाला. इसके बाद वे विधायक दल की बैठक के अंतिम सत्र में भी शामिल हुईं. करीब डेढ़ घंटे होटल में रुकने के बाद वे वापस चली गईं. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर कांग्रेस क्यों परेशान हो रही है. दो प्रत्याशी उनके हैं और दो हमारे जिसमें से एक प्रत्याशी हमारा हर हाल में जीतने वाला है.

बीजेपी विधायक दल के कैंप में वसुंधरा राजे ने वरिष्ठ नेताओं के साथ मंच भी साझा किया. लेकिन इस दौरान उनके मुंह पर मास्क नजर नहीं आया. वहीं, मॉक पोल के दौरान जब उन्हें कागज पर टिक करने के लिए कहा तो उन्होंने टेबल पर रखे पेन को भी एतिहात के तौर पर कागज में लपेटकर उठाया, जो विधायक दल में मौजूद सदस्यों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.

मुरलीधर राव और सतीश पूनिया ने सत्र को किया संबोधित

भाजपा और आरएलपी विधायक दल से जुड़े कैंप के तीसरे दिन केंद्रीय पर्यवेक्षक मुरलीधर राव ने भी संबोधित किया. मुरलीधर राव ने आत्मनिर्भर भारत अभियान विषय पर अपना संबोधन दिया और बताया कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के लिए क्या कुछ खास पैकेज की घोषणा की. इस दौरान मुरलीधर राव ने यह भी कहा कि आज नहीं तो कल प्रदेश की सरकार गिरेगी, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्तारूढ़ दल को इन चुनाव के लिए 10 दिन पहले अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की है.

पढ़ें-राज्यसभा का 'रण': राजेंद्र गहलोत को भाजपा दिलवाएगी प्रथम वरीयता के वोटों से अधिक मत

यह सब यही दर्शाता है कि कांग्रेस विधायकों में भारी असंतोष है. वहीं, समापन सत्र को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वर्चुअल रैली में शामिल होने के लिए सभी विधायकों को निमंत्रित किया. इस सत्र में विधायकों ने कुछ सवाल पूछे और अपनी तरफ से सुझाव भी दिया. आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि सरकार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रभावी कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि जनसंख्या विस्फोट के कारण किसी भी आपदा से लड़ने के लिए संसाधन कम पड़ते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details