जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि महिलाओं की आबादी देश में करीब 70 करोड़ और प्रदेश में लगभग 4 करोड़ है. जब हम सब महिलाएं संगठित होंगी तो हमारी राह के कांटे स्वतः ही दूर हो जाएंगे. हमारी आबादी किसी भी परिवर्तन के लिए कम नहीं है, लेकिन हमें अपनी ताकत का अंदाजा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि जब नारी साधना के साथ संकल्प लेती है, तो पहाड़ों को भी हिला कर रख देती (Vasundhara Raje on women empowerment) है. मैं जब राजस्थान की राजनीति में आई, तब मेरे सामने भी चुनौतियां कम नहीं थी. आज भी हैं, यदि मैं डर जाती तो नेक नियती की राह पर आगे बढ़ ही नहीं पाती.
विदुषी’ कार्यक्रम में राजे: राजे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की महिला शाखा की ओर से आयोजित ‘विदुषी’ कार्यक्रम में (Raje in ICAI women wing event in Jaipur) पहुंची. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वाधीनता दिवस पर जो सम्बोधन दिया उसमें कहा है कि हर क्षेत्र में बढ़ती भूमिका के बावजूद अभी भी महिलाओं को कमतर समझा जाता है. पिछले 75 वर्षों में महिलाओं ने जितना योगदान दिया है, वे आने वाले 25 वर्षों में उससे कई गुना ज्यादा योगदान करने वाली हैं. राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह सोच दर्शाती है कि वे महिलाओं को अवसर देने में विश्वास रखते हैं. इसीलिए द्रौपदी मुर्मू आज देश की प्रथम नागरिक हैं.