राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा उपचुनाव : BJP ने दिया वसुंधरा राजे के पोस्टर के जरिए एकता का संदेश, पार्टी के होर्डिंग में पीएम मोदी के साथ पूर्व सीएम राजे के फोटो लगाए - पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

राजस्थान की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के रण में पूर्व सीएम राजे की सक्रियता चर्चा में बनी हुई है. लेकिन भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार और नामांकन सभा से जुड़े होर्डिंग्स में पूर्व मुख्यमंत्री राजे को पूरी तरजीह मिली है. भाजपा ने धरियावद सीट से वसुंधरा राजे समर्थक दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के पुत्र को टिकट नहीं दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि राजे समर्थकों की नाराजगी दूर करने के लिए यह कवायद की है.

जयपुर न्यूज , jaipur news
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

By

Published : Oct 8, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 9:02 PM IST

जयपुर. प्रदेश की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के रण में भले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सक्रियता कम हो लेकिन भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार और नामांकन सभा से जुड़े होर्डिंग्स में पूर्व मुख्यमंत्री राजे को पूरी तरजीह मिली है. अब तक पोस्टर विवाद में उलझी प्रदेश भाजपा ने अब इन्हीं होर्डिंग और पोस्टर्स को इस उपचुनाव में एकजुटता का संदेश देने का हथियार बनाया है.

उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन सभा के मुख्य मंच पर लगे पार्टी के होर्डिंग्स में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का चित्र भी नजर आया. होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के फोटो के पास वसुंधरा राजे की फोटो भी लगाई गई. हालांकि, इसमें राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री सहित कुछ अन्य नेताओं के फोटो का भी इस्तेमाल हुआ लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा का विषय वसुंधरा राजे का फोटो ही रहा.

पढ़ें- उपचुनाव का रण: अब रूठों को मनाने की तैयारी...भाजपा के इन दिग्गजों को सौंपी गई जिम्मेदारी

राजे समर्थकों को जोड़ने की कवायद

कुछ माह पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर लगा होर्डिंग्स बदला गया था. होर्डिंग्स में वसुंधरा राजे को स्थान नहीं पर अच्छा खासा विवाद भी हुआ. लेकिन उस विवाद के बाद अब प्रदेश भाजपा में सब कुछ सही चल रहा है और इसका संदेश भी दिया जा रहा है. पिछले दिनों हुई प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में वसुंधरा राजे शामिल थी.अब उपचुनाव के होर्डिंग्स में राजे का फोटो शामिल हुआ है. ऐसे भी धरियावद सीट पर दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा वसुंधरा राजे समर्थक नेताओं में शामिल थे. लेकिन इस बार भाजपा ने उनके पुत्र कन्हैयालाल मीणा को टिकट नहीं दिया. ऐसे में कुछ नाराजगी उस क्षेत्र में जरूर है लेकिन इस नाराजगी को खत्म करने करने में भी पार्टी को सभी नेताओं की एकजुटता का यह संदेश काफी अहम होगा.

पूर्व सीएम राजे का प्रचार का नहीं बना कार्यक्रम

वल्लभनगर और धरियावद सीट पर 30 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव है. जिसके लिए नामांकन दाखिल करने के साथ ही प्रचार-प्रसार का दौर भी शुरू हो गया है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कोई चुनावी कार्यक्रम नहीं बना. वसुंधरा राजे की पुत्रवधू के खराब स्वास्थ्य के चलते उपचुनाव में उनका कोई आगामी कार्यक्रम बनाए जाने की उम्मीद भी कम है. लेकिन भाजपा प्रत्याशियों से जुड़े चुनाव प्रचार के होर्डिंग और पोस्टर में राजे जरूर नजर आ रहीं है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details