जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने बांदीकुई पहुंच कर वरिष्ठ संघ प्रचारक शिवलहरी शर्मा के पिता राम लाल शर्मा के निधन पर तीये की बैठक में शोक व्यक्त किया. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. राजे ने स्व. शर्मा के चित्र को पुष्प अर्पित कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
वसुंधरा राजे के साथ पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी, काली चरण सराफ, प्रताप सिंह सिंघवी, राजपाल सिंह शेखावत, विधायक अशोक लाहोटी, जयपुर सांसद राम चरण बोहरा थे. जयपुर से बांदीकुई जाते समय जगह-जगह पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में लोग फूल मालाएं लेकर खड़े थे, लेकिन शोक के कारण राजे ने मालाएं नहीं पहनी.