राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Vasundhara Raje in Bandikui : वसुंधरा राजे ने दी RSS प्रचारक शिव लहरी के पिता को श्रद्धांजलि, हरी शंकर भाभड़ा और बैंसला के जाने हाल - Rajasthan Hindi News

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने वरिष्ठ संघ प्रचारक शिवलहरी शर्मा के पिता राम लाल शर्मा के निधन पर बांदीकुई में उनके तीये की बैठक में शोक व्यक्त किया है. वहां से लौटते सयम राजे ने पूर्व उप मुख्यमंत्री हरी शंकर भाभड़ा और गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Vasundhara Raje meet Kirori Singh Bainsla) के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Vasundhara Raje in Bandikui
वसुंधरा राजे ने दी वरिष्ठ संघ प्रचारक शिव लहरी के पिता को श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 12, 2022, 10:27 PM IST

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने बांदीकुई पहुंच कर वरिष्ठ संघ प्रचारक शिवलहरी शर्मा के पिता राम लाल शर्मा के निधन पर तीये की बैठक में शोक व्यक्त किया. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. राजे ने स्व. शर्मा के चित्र को पुष्प अर्पित कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

वसुंधरा राजे के साथ पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी, काली चरण सराफ, प्रताप सिंह सिंघवी, राजपाल सिंह शेखावत, विधायक अशोक लाहोटी, जयपुर सांसद राम चरण बोहरा थे. जयपुर से बांदीकुई जाते समय जगह-जगह पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में लोग फूल मालाएं लेकर खड़े थे, लेकिन शोक के कारण राजे ने मालाएं नहीं पहनी.

पढ़ें:REET Paper Leak Case: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जताई चिंता, कहा- रीट में उजागर भ्रष्टाचार स्तब्ध कर देने वाला

बांदीकुई से लौटने के बाद राजे भाजपा के वयोवृद्ध नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री हरी शंकर भाभड़ा के घर गईं. वहां उन्होंने भाभड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी (VAsundhara Raje meets Hari Shankar Bhabhra) ली. वे पूर्व उप मुख्यमंत्री के घर करीब एक घंटा रुकीं. उनके परिजनों से बात की. भाभड़ा के बाद राजे गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की कुशलक्षेम पूछने सीकर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गई. जहां उन्होंने चिकित्सकों से बैंसला के स्वास्थ्य की जानकारी ली.उन्होंने बैंसला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details