जयपुर.राजस्थान में पिछले दिनों चल रही सियासी उठापटक के बाद अब प्रदेश की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सक्रियता बढ़ने लगी है. वसुंधरा राजे ने मंगलवार शाम प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से करीब 1 घंटे तक लंबी मंत्रणा की. बताया जा रहा है कि इस दौरान संगठनात्मक विषयों के साथ ही सदन से गायब रहने वाले 4 विधायकों और प्रदेश भाजपा में आगामी दिनों में होने वाली नियुक्तियों को लेकर चर्चा की हुई.
केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी है विधायकों की रिपोर्ट
राजस्थान विधानसभा में सरकार की ओर से जिस दिन विश्वास मत रखा गया, उस दिन सदन से भाजपा के 4 विधायक बिना किसी को जानकारी दिए गायब हो गए. पार्टी संगठन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उन चारों विधायकों को तलब भी किया. अब पार्टी आलाकमान को इस संबंध में रिपोर्ट भेजनी है.
पढ़ें-राजस्थान : भाजपा प्रवक्ता और पैनलिस्ट की घोषणा, वसुंधरा राजे के करीबियों को भी जगह
संभवतः मंगलवार को जब वसुंधरा राजे भाजपा मुख्यालय पहुंची तो उस मंत्रणा के दौरान इस तमाम विषयों पर भी चर्चा हुई. इस चर्चा के बाद ही यह रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी. बिना जानकारी दिए सदन से गायब होने वाले विधायकों में गौतम लाल मीणा, गोपीचंद मीणा, कैलाश मीणा और हरेंद्र निनामा के नाम शामिल हैं.