राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जन आशीर्वाद यात्रा : पोस्टर में वसुंधरा शामिल, लेकिन यात्रा से रहेंगी दूर...ये है कारण - bjp minister rajasthan visit

राजस्थान में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज हो चुका है. यात्रा के लिए प्रदेश भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और फेसबुक पर जारी पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को स्थान तो मिला है, लेकिन राजे के इस यात्रा में शामिल होने की संभावना नहीं के समान है.

ex cm vasundhara raje
जन आशीर्वाद यात्रा

By

Published : Aug 19, 2021, 3:47 PM IST

जयपुर. जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए भाजपा ने बैनर-पोस्टर में खेमेबंदी और खींचतान कम करने की कवायद की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की पुत्रवधू निहारिका का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं. जिसके चलते वसुंधरा राजे राजस्थान में शुरू हुई इस जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगी.

हालांकि, तीन दिवसीय यात्रा के दौरान एक दिन यात्रा में शामिल होने को लेकर उनका प्रस्तावित कार्यक्रम बन रहा था, लेकिन अब वे इस यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगी. इसी बीच सियासी गलियारों में वसुंधरा राजे के इस जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल नहीं होने के कई सियासी कयास भी लगाए जा रहे हैं.

पोस्टर में वसुंधरा शामिल, लेकिन यात्रा से रहेंगी दूर...

यात्रा में यादव के साथ केंद्रीय मंत्री और आला नेता हैं मौजूद...

राजस्थान में भिवाड़ी से शुरू हुई केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा में उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राजस्थान से आनेवाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर व उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित पार्टी से जुड़े पदाधिकारी मौजूद हैं.

पढ़ें :गहलोत सरकार करने जा रही थी 'पाप', कोर्ट ने रोका...CM अधिग्रहण करना चाहते हैं तो अजमेर दरगाह का करें : आहूजा

वहीं, जयपुर में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह भी उनके कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मतलब राजस्थान भाजपा संगठन और प्रदेश से जुड़े मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य भी इस यात्रा में जी-जान से जुटे हैं, ताकि जिस मकसद से यह यात्रा निकाली जा रही है उसमें सफलता मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details