जयपुर.विधानसभा सत्र से पहले भाजपा कांग्रेस पर अंतर्विरोध और अंतर कलह का आरोप लगा रही थी, लेकिन प्रदेश भाजपा भी फिलहाल विपक्ष के रूप में एक मुखी और एकजुट नजर नहीं आ रही. जिसका उदाहरण है भाजपा का 'हल्ला बोल' कार्यक्रम, जिससे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दूर ही रहीं. आलम ये रहा कि धरातल पर विरोध-प्रदर्शन ही नहीं, वर्चुअल तरीके से किए गए विरोध से भी वसुंधरा राजे ने दूरी बनाए रखी, जो अब चर्चा का विषय है.
पढ़ें-रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- बेहद असंवेदनशील है गहलोत सरकार
डिजिटल अभियान से राजे की दूरी...
बीजेपी ने 28 अगस्त को फेसबुक लाइव और 29 अगस्त को ट्विटर पर 'गहलोत कुर्सी छोड़ो' का डिजिटल अभियान चलाया. जिससे वसुंधरा ने दूरी बनाए रखा. ना तो उन्होंने डिजिटल अभियान का हिस्सा बनते हुए कोई पोस्ट किया और ना ही जुबानी हमला बोला. यह स्थिति तब है जब प्रदेश के लगभग हर बड़े नेता और राजस्थान से आने वाले केंद्रीय नेताओं ने भी इन अभियानों में बढ़ चढ़कर भाग लिया.