राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विजय सिंह मौत मामलाः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग

करौली पुलिसकर्मियों की ओर से मारपीट में विजय सिंह की मौत का मामला गहराता जा रहा है. विजय सिंह की मौत के बाद सरकार भी विपक्ष के निशाने पर है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी विजय सिंह की मौत की घटना की निंदा की है और सरकार से इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की है, ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, Vijay Singh death case
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

By

Published : Mar 25, 2021, 10:34 PM IST

जयपुर.करौली पुलिसकर्मियों की ओर से मारपीट में विजय सिंह की मौत का मामला गहराता जा रहा है. विजय सिंह की मौत के बाद सरकार भी विपक्ष के निशाने पर है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी विजय सिंह की मौत की घटना की निंदा की है और सरकार से इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की है, ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके.

वसुंधरा राजे का ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए विजय सिंह की मौत की घटना की निंदा की. अपने ट्वीट में वसुंधरा राजे ने लिखा कि करौली जिले के लांगरा थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की ओर से एक युवक विजय सिंह गुर्जर की कथित पिटाई से मौत का मामला सामने आया है और पुलिस से नाराज ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. वे इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. राजे ने कहा कि मृतक विजय सिंह गुर्जर की 6 महीने की बेटी है और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

यह भी पढ़ेंःश्रीगंगानगर सेना वाहन दुर्घटनाग्रस्त: इन राज्यों के रहने वाले थे जवान, सेना ने दिये जांच के आदेश

उन्होंने कहा कि परिवार के इस दुख को वह अच्छी तरह से समझ सकती हैं. उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार विजय सिंह की मौत की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलवाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिया जाए. बता दें, विजय सिंह की मौत के मामले में भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरा है और इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुआवजे की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details