राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सूखे की चपेट में पश्चिमी राजस्थान, वसुंधरा राजे ने की तुरंत गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा देने की मांग - राजे की गहलोत सरकार से मांग

पश्चिमी राजस्थान में सूखे को लेकर वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने गहलोत सरकार (Gehlot Government) से किसानों को उचित मुआवजे की मांग की है.

Vasundhara Raje, Gehlot government
राजे की गहलोत सरकार से मांग

By

Published : Aug 23, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 10:44 PM IST

जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने प्रदेश सरकार से पश्चिमी राजस्थान में सूखे के कारण किसानों को हो रहे नुकसान पर चिंता जाहिर की है. साथ ही प्रदेश सरकार से इस क्षेत्र में जल्द ही गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को जल्द उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है.

राजे ने अपने ट्वीट कर लिखा कि पश्चिमी राजस्थान सूखे की चपेट में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भी कुल बुवाई की केवल 10 से 15% फसलें ही बची है और खेती को करीब 2000 करोड़ के नुकसान का अनुमान है. उन्होंने लिखा प्रशासन की ओर से बिजली कटौती और कम वोल्टेज की सप्लाई और बढ़ते तापमान ने भी किसानों की कमर तोड़ दी है. जिससे किसानों की भी चिंता बढ़ गई है.

राजे का ट्वीट

यह भी पढ़ें.गहलोत-पायलट में अभी भी 'रार' बरकरार, सचिन पायलट के जोधपुर पहुंचने पर नहीं आया कांग्रेस संगठन का एक भी नेता

वसुंधरा राजे के अनुसार अन्नदाता को अब प्रशासन से सहायता की उम्मीद है. ऐसे में राज्य सरकार को फसल खराबे की जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करना चाहिए.

पश्चिमी राजस्थान में इस बार मानसून की बेरुखी ही रही कम बरसात के चलते किसानों की कई हेक्टेयर में फसलें खराब हो गई. वहीं जोधपुर में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने निराश और परेशान किसानों की व्यथा प्रदेश सरकार के समक्ष रखते हुए उन्हें राहत देने की मांग की है.

Last Updated : Aug 23, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details