जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने प्रदेश सरकार से पश्चिमी राजस्थान में सूखे के कारण किसानों को हो रहे नुकसान पर चिंता जाहिर की है. साथ ही प्रदेश सरकार से इस क्षेत्र में जल्द ही गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को जल्द उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है.
राजे ने अपने ट्वीट कर लिखा कि पश्चिमी राजस्थान सूखे की चपेट में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भी कुल बुवाई की केवल 10 से 15% फसलें ही बची है और खेती को करीब 2000 करोड़ के नुकसान का अनुमान है. उन्होंने लिखा प्रशासन की ओर से बिजली कटौती और कम वोल्टेज की सप्लाई और बढ़ते तापमान ने भी किसानों की कमर तोड़ दी है. जिससे किसानों की भी चिंता बढ़ गई है.