राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा राजे ने महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए CM Gehlot से की ये मांग...

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) ने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से महिलाओं के वैक्सीनेशन (Vaccination) की डोर-टू-डोर व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में महिलाओं का पिछड़ना चिंता का विषय है.

Vasundhara Raje demand from CM Gehlot,  corona vaccination of women
वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत से की मांग

By

Published : Jun 9, 2021, 6:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) ने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में महिलाओं के पिछड़ने को बेहद चिंता का विषय बताया है. साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) से महिलाओं के वैक्सीनेशन की डोर-टू-डोर (door to door) व्यवस्था करने की मांग भी की है.

पढ़ें-UNLOCK होते ही लापरवाह दिखे लोग...CM ने की अपील, कहा- सतर्क रहना है, लापरवाह नहीं

वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) में महिलाओं की कम भागीदार चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में संक्रमण का ज़्यादा खतरा होता है क्योंकि पूरे घर की जिम्मेदारी उसी पर होती है. परिवार में जब कोई बीमार पड़ता है तो उसकी देखभाल भी उस घर की महिलाएं ही करती है. इसलिए गहलोत सरकार (Gehlot Government) महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था डोर-टू-डोर करें.

राजे ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के वैक्सीनेशन का अनुपात पुरुषों के मुकाबले 94 फीसदी है. उन्होंने कहा कि इसका प्रमुख कारण कामकाजी महिलाओं का घर के कामों में व्यस्त रहना है. महिला सुबह से देर रात तक घर के कामों से फ्री ही नहीं हो पाती, वे वैक्सीनेशन लगवाने के बजाय परिवार की सेवा करना ज्यादा जरूरी मानती है. इसलिए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) महिलाओं के वैक्सीनेशन पर ध्यान दें और उन्हें प्रेरित करें.

पढ़ें-पायलट को लेकर कांग्रेस से ज्यादा राठौड़ चिंतित, कहा- आलाकमान के वादे को 10 महीने बीत गए, दर्द तो झलकेगा

वसुंधरा राजे ने राजस्थान की महिलाओं से भी अपील की है कि वे घर के कामकाज से समय निकाल कर कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से बचने के लिए हर हाल में वैक्सीनेशन (Vaccination) करवाएं. राजे ने महिला नर्सिंगकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी, शिक्षिकाओं और महिला जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे अपने आसपास की ओर परिचित महिलाओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details