राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा राजे का दिल्ली प्रवास, जेपी नड्डा और अरुण सिंह सहित प्रमुख नेताओं से मुलाकात की चर्चा - Jaipur News

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं. दिल्ली में राजे की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के साथ ही कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात हुई है.

Vasundhara Raje met JP Nadda,  Rajasthan BJP News
वसुंधरा राजे

By

Published : Jan 30, 2021, 5:09 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में पिछले दिनों हुई प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की पहली ही बैठक से दूर रहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली प्रवास पर हैं. वहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के साथ ही कई प्रमुख नेताओं से उनकी मुलाकात भी हुई है. बतौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के दिल्ली में रहने और पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात यूं तो आम बात है, लेकिन मौजूदा सियासी घटनाक्रम में इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

बताया जा रहा है बीते 2 दिनों में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह से मुलाकात की है. अरुण सिंह से राजे की शुक्रवार को करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई. इस दौरान प्रदेश की सियासी मुद्दा के साथ ही पार्टी से जुड़ी गतिविधियों को लेकर दोनों में चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें-केंद्रीय बजट से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को ये हैं उम्मीदें...

हालांकि, वसुंधरा राजे के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात होने की बात सामने आ रही है. संभवत: केंद्रीय बजट आने से पहले वसुंधरा राजे की ओर से राजस्थान को लेकर कुछ अहम सुझाव इन केंद्रीय मंत्रियों को दिए गए हों.

वहीं, अरुण सिंह और जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान संगठनात्मक चर्चाओं के साथ ही आगामी दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान प्रवास कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा होना बताया जा रहा है. फिलहाल, इन नेताओं के बीच बंद कमरे में चाहे जो चर्चा हो लेकिन प्रदेश की मौजूदा सियासत में इन नेताओं की मुलाकात सियासी चर्चाओं का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details