जयपुर.राजधानी जयपुर में पिछले दिनों हुई प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की पहली ही बैठक से दूर रहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली प्रवास पर हैं. वहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के साथ ही कई प्रमुख नेताओं से उनकी मुलाकात भी हुई है. बतौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के दिल्ली में रहने और पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात यूं तो आम बात है, लेकिन मौजूदा सियासी घटनाक्रम में इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
बताया जा रहा है बीते 2 दिनों में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह से मुलाकात की है. अरुण सिंह से राजे की शुक्रवार को करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई. इस दौरान प्रदेश की सियासी मुद्दा के साथ ही पार्टी से जुड़ी गतिविधियों को लेकर दोनों में चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.