राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कानून के रखवालों द्वारा ऐसे बयान राज्य सरकार की अकर्मण्यता और पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता को इंगित करते हैं: राजे - जयपुर की खबर

देश-प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों और दुष्कर्मों को लेकर राजनीतिक विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है. ऐसे में अब इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है. पार्टियों के द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. राजस्थान में भाजपा लगातार गहलोत सरकार पर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर निशाना साध रही है. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी इन मामलों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

vasundhara raje commented on gehlot government
vasundhara raje commented on gehlot government

By

Published : Oct 7, 2020, 11:04 AM IST

जयपुर.यूपी के हाथरस में हुए दलित बच्ची से बलात्कार और हत्या के मामले के बाद देश भर में अपराधों पर सियासत शुरू हो गई है. राजस्थान में भाजपा लगातार गहलोत सरकार पर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर निशाना साध रही है. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी इन मामलों में प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर प्रदेश के डीजीपी के उस बयान पर कटाक्ष किया. जिसमें आपसी झगड़े निपटाने के लिए झूठे रेप केस किए जाने की बात की गई थी.

वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए लिखा कि एनसीआरबी के मुताबिक राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में सबसे ऊपर है. वहीं राज्य के डीजीपी कह रहे हैं कि आपसी झगड़े निपटाने के लिए झूठे रेप केस किए जा रहे हैं. वसुंधरा राजे ने लिखा कि प्रदेश में कानून के रखवाले द्वारा ऐसे बयान राज्य सरकार की अकर्मण्यता और पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता को इंगित करते हैं.

पढ़ें:ब्यूरोक्रेसी विवाद ! ऊर्जा विभाग के CMD का तबादला हुआ तो लगा दी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, CS ने देर रात की नामंजूर

दिल्ली पहुंचकर वसुंधरा राजे हुई सक्रिय

अब तक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर पार्टी के भीतर और बाहर ये आरोप लगते रहे हैं कि वो प्रदेश की बड़ी नेता होकर भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ ज्यादा बयान की आक्रामकता नहीं दिखाती और पर्दे के पीछे सपोर्ट करती हैं. लेकिन उन तमाम आरोपों को दरकिनार करते हुए वसुंधरा राजे ने अब राज्य में बढ़ते अपराध के मामलों में प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलना शुरू कर दिया है. हाल ही में आए उनके ट्विटर वो पोस्ट इस बात को साबित भी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details