जयपुर.राजधानी में सीकर रोड खेतान चौराहे पर हुई दुर्घटना का वीडियो देखकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे काफी विचलित हैं. यही कारण है कि उन्होंने ट्विटर के जरिए इस वीडियो का जिक्र करते हुए आमजन से सड़क पर संयम बनाए रखने और खुद के अलावा दूसरों की जिंदगी बचाकर जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की है.
दरअसल, वसुंधरा राजे ने अपनी इस पोस्ट के जरिए लोगों को सड़क पर निकलते समय सावधानी बरतने की नसीहत दी है. साथ ही यह भी मैसेज देने का प्रयास किया है कि खुद की लापरवाही से दूसरों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है. गौरतलब है कि रविवार को जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ था और इस हादसे में एक राहगीर सहित दो लोगों की मौत हो हुई.