जयपुर.प्रदेश में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. विधानसभा में भी कई बार दुष्कर्म के मामले भाजपा उठा चुकी है और सरकार को घेर चुकी है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी गुरुवार को ट्वीट के जरिए दुष्कर्म को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए कहा कि भीलवाड़ा के रायपुर क्षेत्र में बकरियां चराने गई युवती से गैंगरेप हुआ है. लेकिन अपराधियों के खौफ और लचर कानून व्यवस्था के चलते पीड़िता ने न्याय के लिए आवाज तक नहीं उठाई.