जयपुर.प्रदेश में वल्लभ नगर सीट पर होने वाले उपचुनाव की सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है. भाजपा के लिहाज से इस सीट पर दावेदार का चयन मुश्किलों भरा काम है, क्योंकि पार्टी का एक धड़ा इस सीट पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर की भाजपा में वापसी चाहता है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया इसके विरोध में हैं. अब चर्चा इस बात की है कि भींडर की पत्नी दीपेंदर किसी सीट से भाजपा उम्मीदवार बना सकती हैं, लेकिन मौजूदा हालातों में इसकी संभावना थोड़ी कम है.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे से वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर ने शनिवार को मुलाकात की थी. इस दौरान उनकी पत्नी दीपेंद्र सिंह जी मौजूद रहीं.
हालांकि, भींडर और वसुंधरा राजे का पार्टी पॉलिटिक्स से अलग व्यक्तिगत संबंध भी हैं और पिछले दिनों दिल्ली में भी भींडर ने वसुंधरा राजे से उनके निवास पर मुलाकात की थी. किसी मुलाकात के बाद अब यह सियासी चर्चा शुरू हो गई है कि रणधीर सिंह भींडर का यदि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया विरोध कर रहे हैं तो उनकी पत्नी दीपेंद्र सिंह भींडर जो कि पूर्व में भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी भी रही हैं, उन्हें भी भाजपा वल्लभनगर सीट से अपना प्रत्याशी बना सकती है. लेकिन यह केवल सियासी चर्चा ही है, जिस पर न तो भाजपा ने अब तक मुहर लगाई है और न रणधीर सिंह भींडर ने.