राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा से मिले भींडर, अब चर्चा पत्नी दीपेंद्र को भाजपा से टिकट की...रणधीर बोले- 8 अक्टूबर को भराएंगे नामांकन

एक बार फिर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर की मुलाकात हुई है. जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच भींडर ने बड़ा बयान दिया है. यहां जानिये...

vasundhara and Randhir Singh Bhindar meeting
वसुंधरा से मिले भींडर

By

Published : Oct 3, 2021, 5:04 PM IST

जयपुर.प्रदेश में वल्लभ नगर सीट पर होने वाले उपचुनाव की सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है. भाजपा के लिहाज से इस सीट पर दावेदार का चयन मुश्किलों भरा काम है, क्योंकि पार्टी का एक धड़ा इस सीट पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर की भाजपा में वापसी चाहता है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया इसके विरोध में हैं. अब चर्चा इस बात की है कि भींडर की पत्नी दीपेंदर किसी सीट से भाजपा उम्मीदवार बना सकती हैं, लेकिन मौजूदा हालातों में इसकी संभावना थोड़ी कम है.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे से वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर ने शनिवार को मुलाकात की थी. इस दौरान उनकी पत्नी दीपेंद्र सिंह जी मौजूद रहीं.

भींडर ने क्या कहा...

हालांकि, भींडर और वसुंधरा राजे का पार्टी पॉलिटिक्स से अलग व्यक्तिगत संबंध भी हैं और पिछले दिनों दिल्ली में भी भींडर ने वसुंधरा राजे से उनके निवास पर मुलाकात की थी. किसी मुलाकात के बाद अब यह सियासी चर्चा शुरू हो गई है कि रणधीर सिंह भींडर का यदि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया विरोध कर रहे हैं तो उनकी पत्नी दीपेंद्र सिंह भींडर जो कि पूर्व में भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी भी रही हैं, उन्हें भी भाजपा वल्लभनगर सीट से अपना प्रत्याशी बना सकती है. लेकिन यह केवल सियासी चर्चा ही है, जिस पर न तो भाजपा ने अब तक मुहर लगाई है और न रणधीर सिंह भींडर ने.

भींडर ने कहा- 5 अक्टूबर को रखूंगा सभा, 8 को भरेंगे नामांकन

वहीं, पूर्व विधायक और जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भींडर का कहना है कि वे इन चुनाव के लिए किसी का इंतजार नहीं करेंगे. क्योंकि जब चुनाव की तारीख का एलान हुआ था तभी उनके कार्यकर्ताओं ने इसकी तैयारी तेज कर दी थी.

पढ़ें :CM का बयान पूनिया को रास नहीं आया, बोले- अगले चुनाव में टेंपो में सवारी जितने विधायक भी नहीं बचेंगे

रणधीर सिंह भिंडर कहते हैं कि आगामी 5 अक्टूबर को वह वल्लभनगर क्षेत्र में एक बड़ी चुनावी सभा रखेंगे, जिसमें तय किया जाएगा कि 8 तारीख को वह नामांकन भरेंगे या उनकी पत्नी. मतलब साफ है कि भींडर कि यदि भाजपा में वापसी नहीं होती है तो फिर जनता सेना की ओर से वल्लभनगर उपचुनाव में प्रत्याशी उतारा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details