जयपुर.जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में हवलदार रोहताश यादव शहीद हो गए. शहीद रोहिताश यादव अलवर के खेड़ा गांव के रहने वाले थे. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शहीद को नमन किया.
वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में धन्य-धरा राजस्थान के वीर सपूत, हवलदार श्री रोहताश यादव जी मातृभूमि की रक्षा के लिए आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे. दुख की इस घड़ी में पूरा देश शहीद के परिजनों के साथ हैं'.
पढ़ें:शहीद रोहताश यादव का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में अलवर के जांबाज सपूत हवलदार रोहताश यादव जी के शहीद होने का समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करे. मां भारती के वीर सपूत की शहादत को मेरा नमन.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर शहीद को नमन किया. पूनिया ने लिखा "मैं प्रदेश के अलवर जिले के राइखेड़ा ग्राम के सेना में हवलदार 'श्री रोहतास यादव' के साहस और शहादत को नमन करता हूँ. वे राष्ट्रीय राइफल जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में कार्यरत थे".
कोहरे से किसानों को हुआ नुकसान, सरकार करे मदद...
एक अन्य ट्वीट में वसुंधरा राजे ने राजस्थान में कोहरे के कारण किसानों को हो रही परेशानी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया. राजे ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रदेश में कोहरे के कारण सरसों और गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. प्रदेश का अन्नदाता इससे चिंतित है और प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठा है'. राजे ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि फसलों को बचाने के उपाय सार्वजनिक रूप से किसानों को बताए जाएं और फसल क्षति का आकलन कर किसानों को आर्थिक मदद मिले.