राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

समर्थन मूल्य पर तत्काल खरीद शुरू करे प्रदेश सरकारः वसुंधरा राजे - समर्थन मूल्य की खबर

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर किसानों को समुचित बाजार उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया. वसुंधरा ने कहा कि सरकार की इस लापरवाही के चलते प्रदेश में किसानों को अपनी फसल नुकसान उठाकर बेचना पड़ रहा हैं.

वसुंधरा का आरोप, elegation of vasundhra
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

By

Published : Apr 24, 2020, 3:48 PM IST

जयपुर.भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है. वसुंधरा का कहना है कि कोरोना संकटकाल में फसल बेचने के लिए किसानों को समुचित बाजार गहलोत सरकार ने उपलब्ध नहीं कराया. सरकार की इस लापरवाही के चलते प्रदेश में किसानों को अपनी फसल नुकसान उठाकर बेचना पड़ रहा हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

जबकि पिछली भाजपा सरकार के समय 15 मार्च से कोटा में और 1 अप्रैल से पूरे राजस्थान में समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाती थी. वसंधरा ने प्रदेश सरकार से समर्थन मूल्य पर तत्काल खरीद शुरू करने की मांग की हैं. वसुंधरा राजे ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार पहले के मुकाबले खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाए और 5 ग्राम पंचायतों पर एक खरीद केंद्र खोले जाएं. वहीं वसुंधरा राजे ने ब्याज मुक्त फसली ऋण का वितरण भी व्यापक रूप में शुरू करने की मांग की है.

पढ़ेंःप्रदेश में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर प्रति व्यक्ति अधिकतम 2 हजार 440 रुपए हो रहे खर्च, अब तक 63 लाख से अधिक का आवंटनः रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग की ओर से फसली ऋण में अपनाई जा रही बायोमेट्रिक प्रक्रिया को बंद किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना हो रही है. राजे ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बंद हुई राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और राज सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना को फिर से शुरू किया जाए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण उपजे हालातों में किसान को खाद्यान्न का ही नहीं फल सब्जी की भी लागत मूल्य नहीं मिल पा रही और मजबूरी में किसान को फल और सब्जी पशुओं को खिलाना पड़ रहा है.

पढ़ेंःमहाघोटाला: उपभोक्ताओं की आईडी हैक कर 21 जिलों के 137 परिवारों के डकार गए गेहूं, FIR दर्ज

राजे ने कहा कि सरकार उचित मूल्य पर किसानों की फल सब्जियों का विक्रय करवाएं. इससे किसानों को तो उनके उत्पादन का वाजिब दाम मिलेगा ही लोगों को भी फल और सब्जियां उपलब्ध हो पाएंगी. वसुंधरा राजे ने कहा कि इस बार किसानों ने करीब एक लाख हेक्टेयर में रबी की फसल बोई थी और किसानों को उम्मीद थी कि इस बार पैदावार भी अच्छी होगी. उसे भाव भी अच्छे मिलेंगे लेकिन लॉकडाउन की वजह से भाव अच्छे नहीं मिले. इसलिए सरकार जल्द से जल्द किसानों को राहत दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details