जयपुर.प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग सभी बड़े भाजपा नेता जुड़े. भाजपा नेताओं ने अपने फेसबुक पेज के जरिए प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से लेकर सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने फेसबुक लाइव के जरिए गहलोत सरकार की विफलताओं को गिनाया. लेकिन इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही.
जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पार्टी के हल्ला बोल कार्यक्रम से जुड़े. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार की वादाखिलाफी से जनता परेशान है और सरकार पूरी तरह विफल है. राठौड़ ने आरोप लगाया कि पिछले विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया था कि बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे, किसानों का कर्जा माफ करेंगे, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता भी देंगे, लेकिन ये लोक लुभावने केवल जनता को गुमराह करने के लिए थे, ताकि सत्ता को प्राप्त किया जा सके. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार आज पूरी तरीके से विफल है. यही कारण है कि सरकार की काम धरातल पर कम और विज्ञापनों में ज्यादा दिखाई देते हैं.
राठौड़ हल्ला बोल कार्यक्रम से जुड़े पढ़ें-कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले पूनिया, कहा- अच्छा है आदत हो जाए, आज नहीं तो कल इनको ये करना ही होगा
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर लगाए आरोप
वहीं, विपक्ष के उप नेता राजेन्द्र राठौड़ ने हल्ला बोल अभियान के तहत फेसबुक लाइव से जुड़ते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 20 महीने के कार्यकाल में किसान, नौजवान, मजदूर, और महिला सहित ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जो सरकार के को प्रबंधन और नीतियों का शिकार ना हुआ हो.
पढ़ें-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पूनिया ने संभाग और जिला प्रभारियों की 30 अगस्त को बुलाई पहली बैठक
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार की बुनियाद अंतर कलह पर टिकी है, वहां विकास काम तो दूर की कौड़ी ही लगती है. उन्होंने कहा कि आपसी गुटबाजी और अंतरकलह का ही परिणाम है कि कांग्रेस सरकार 34 दिन अभी जयपुर में तो कभी जैसलमेर में पांच सितारा होटल में बंद रही. इस दौरान राठौड़ ने बिजली के बढ़े हुए बिल और पेट्रोल-डीजल की बढ़ कीमतों आदि को लेकर भी सरकार पर आरोप लगाए.
वसुंधरा राजे फेसबुक पर क्यों नहीं लाइव हुई, ये उनसे पूछिएः पूनिया
भाजपा के हल्ला बोल अभियान के पहले दिन फेसबुक पर तमाम नेता जुटे और गहलोत सरकार के खिलाफ जुबानी हमला भी बोला. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस दौरान कहीं नजर नहीं आई. जब यह सवाल पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे तो हमारे साथ ही हैं, लेकिन फेसबुक पर लाइव क्यों नहीं हुई यह सवाल तो आप उनसे ही पूछिए.