जयपुर.राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार दोपहर को आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर (Vasundhara in Govind Dev Ji Temple) पहुंचीं. वसुंधरा राजे ने मंदिर में धोक लगाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. वसुंधरा ने बेणेश्वर धाम के रथ को रवाना किया. दशहरे पर बेणेश्वर धाम में भगवान निष्कलंक अवतार की मूर्ति स्थापित की जाएगी. भगवान निष्कलंक विष्णु के दसवें अवतार हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने राजस्थान कांग्रेस चल रहे सियासी घमासान पर कुछ भी नहीं बोला. इस बारे में सवाल पूछने पर वह कोई जवाब दिए बगैर ही चली गईं.
गोविंद देव जी मंदिर में वसुंधरा राजे के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, कांग्रेस सरकार के मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया भी मौजूद रहे. वसुंधरा मंदिर पहुंचीं तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. वसुंधरा राजे ने बेणेश्वर धाम के लिए रथ (Vasundhara flagged off Beneshwar Dham chariot) को रवाना किया और मंदिर में दर्शन पूजन किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बताया कि बेणेश्वर धाम के रथ को रवाना किया गया है.
वसुंधरा ने बेणेश्वर धाम के रथ को रवाना किया पढ़ें.Rajasthan Politics: पार्टी में अनुशासन जरूरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जो फैसला लेंगी वह सभी को मानना होगा- खड़गे
धाम में कई कार्यक्रम होंगे, जिसमें हम सब लोग शामिल होंगे. वसुंधरा राजे ने पूरे प्रदेश वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज बेणेश्वर धाम में स्थापना होने वाली मूर्ति के लिए रथ को रवाना कर सकी हूं. कांग्रेस में चल रहे सियासी भूचाल को लेकर पूछे गए सवाल पर वसुंधरा राजे (Vasundhara no comment on Rajasthan congress) कुछ भी बोलने से बचती नजर आईं.
पढ़ें.सियासी संग्राम के बीच सीएम गहलोत ने की जगदम्बे भवानी मंदिर में पूजा, प्रदेशवासियों को दी बधाई
जानकारी के मुताबिक बेणेश्वर धाम में श्री हरि मंदिर स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है. विष्णु महायज्ञ गणेश्वर धाम सबलापुरी डूंगरपुर में 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक कार्यक्रम आयोजित होगा. बेणेश्वर धाम के लिए श्री निष्कलंक भगवान की रथ यात्रा जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर से रवाना की गई. रथ यात्रा जयपुर से बेणेश्वर धाम डूंगरपुर पहुंचेगी.