राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा-दुष्यंत लापता पोस्टर सियासत: कांग्रेस ने घेरा तो वसुंधरा के समर्थन में उतरे कटारिया - Jaipur News

कोरोना काल में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह के अपने निर्वाचन क्षेत्र से दूर होने के मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके लापता के पोस्टर की सियासत गर्म है. सरकार के मंत्री इस मामले में राज्य और दुष्यंत को राजतंत्र से जोड़ते हुए तंज कस रहे हैं तो वही वसुंधरा राजे के बचाव में पहली बार नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी उतर आए हैं.

वसुंधरा राजे न्यूज, राजस्थान पॉलिटिक्स न्यूज, Vasundhara Raje News, Rajasthan Politics News
कांग्रेस ने घेरा तो कटारिया उतरे वसुंधरा के समर्थन में

By

Published : May 28, 2020, 7:54 PM IST

जयपुर.कोरोना काल में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह के अपने निर्वाचन क्षेत्र से दूर होने के मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके लापता के पोस्टर की सियासत गर्म है. सरकार के मंत्री इस मामले में राज्य और दुष्यंत को राजतंत्र से जोड़ते हुए तंज कस रहे हैं तो वही वसुंधरा राजे के बचाव में पहली बार नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी उतर आए हैं.

कांग्रेस ने घेरा तो कटारिया उतरे वसुंधरा के समर्थन में

दरअसल, झालावाड़ में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और झालावाड़ से सांसद उनके पुत्र दुष्यंत सिंह के लापता होने से जुड़े सियासी पोस्टर देखे गए और इस तरह के पोस्टर सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने वायरल कर रखे हैं. इस मामले में प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह पर तंज कसा और कहा की जनता तो अपनी झेप मिटा रही है.

अंजना के अनुसार जनता को क्या यह उम्मीद थी कि राजा महाराजा चुनाव जीतने के बाद वापस फील्ड में आएंगे. हां जीने के अनुसार जनता यदि पूर्व में इनका कार्यकाल देख लेती तो सब पता चल जाता. अंजना ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जनता तो बेवकूफ है जो इस तरह के पोस्टर लगा रही है और इनका अपमान कर रही है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

पढ़ेंःमजबूरी में ले रहे ऑनलाइन शिक्षा का सहारा...लेकिन यह प्रभावी नहीं: गोविंदसिंह डोटासरा

फिर कांग्रेस के नेता इस मसले पर वसुंधरा और दुष्यंत को निशाने पर ले रहे हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया इस मसले पर वसुंधरा राजे के समर्थन में दिखे कटारिया ने कहा राजे और दुष्यंत लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे. जिसके बाद से वह आइसोलेशन में है. कटारिया के अनुसार मौजूद समय में आइसोलेशन जनप्रतिनिधि के लिए भी बढ़िया है और जनता के लिए भी.

पढ़ेंः15 साल बाद टिड्डियों का आतंक, 5 हजार हेक्टेयर से ज्यादा इलाके प्रभावित

इसके साथ ही कटारिया ने यह भी कहा कि एक तरफ तो सरकार कहती है कि बुजुर्ग व्यक्ति बाहर ना जाए और दूसरी तरफ जनता कहती है जनप्रतिनिधि आते नहीं. कटारिया के अनुसार ऐसे कई साधन है जिसके बलबूते वह यहां बैठकर ही अपने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से संवाद करते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान भी करवाते हैं ऐसे में इस प्रकार की पोस्टर राजनीति नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details