राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PM पर रघु शर्मा के बयान की वसुंधरा राजे ने की निंदा...कहा- झूठा आरोप - Rajasthan News

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के उस बयान की निंदा की है, जो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में दिया है. वसुंधरा ने बयान को अमर्यादित बताया है. साथ ही कहा कि कित्सा मंत्री रघु शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठा आरोप लगाया है.

Former CM Vasundhara Raje, राजस्थान न्यूज़
चिकित्सा मंत्री के आरोप पर वसुंधरा राजे ने दी प्रतिक्रिया

By

Published : Apr 24, 2020, 9:44 AM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मीडिया में आए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान के खिलाफ लगातार प्रदेश भाजपा नेता आपत्ति जता रहे हैं. इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान की निंदा करते हुए उनके बयान को अमर्यादित बताया है.

पढ़ें:कोरोना वॉरियर्स: नागौर का वो परिवार...जिसके 10 सदस्य लड़ रहे कोरोना से जंग

वसुंधरा राजे की ओर से गुरुवार देर रात जारी एक बयान में कहा गया है कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठा आरोप लगाया है. वसुंधरा ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे में उस महान व्यक्ति पर झूठा आरोप लगाना ना केवल मर्यादाहीन है. बल्कि गैर जिम्मेदाराना भी है.

पढ़ें:प्रदेश के पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए विशेष राहत पैकेज की सख्त आवश्यकता: दीया कुमारी

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्ति के बारे में झूठ बोलकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे देशवासियों का अपमान किया है. राजे ने कहा कि ऐसा मर्यादाविहीन बयान देकर रघु शर्मा ने साबित कर दिया है कि उनके पास उपलब्धि के नाम पर बातों के सिवा और कुछ नहीं है, इसलिए केवल बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि वैश्विक महामारी के इस वक्त में हम राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए तैयार हैं.

बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का एक बयान मीडिया में सामने आया था, जिसमें बतया गया कि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा कहना है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जब मुख्यमंत्री ने मदद मांगी तो पीएम मोदी ने कह दिया कि हमसे कुछ मत मांगो और आप भी कुछ मत करो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details