जयपुर. भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला है. देवनानी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा NEET और JEE परीक्षा को अनुमति देने के आदेश के खिलाफ दाखिल पुनर्विचार याचिका रद्द करने और प्रदेश सरकार द्वारा 2018 में आयोजित लेवल प्रथम और द्वितीय परीक्षा के शेष रहे पदों पर वेटिंग लिस्ट निकालने के मामले में प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है.
वासुदेव देवनानी ने जेईई और नीट परीक्षाओं के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगी पुनर्विचार याचिका रद्द होने के मामले में लिखा कि JEE-NEET परीक्षा हटाने की वकालत करने वाले राज्य वही हैं. जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने के लिए सबसे ऊंची आवाज में मांग की थी. देवनानी ने लिखा कि ठेके खोलने से उस वक्त कोरोना वायरस नहीं फैला, लेकिन 3 घंटे की परीक्षा से कोरोना फैल जाएगा? प्राथमिकताएं देखिए?