राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Vasudev Devnani targets Gehlot Government : पुराने विद्यालय को ही इंग्लिश मीडियम स्कूल में तब्दील कर रही सरकार, नए स्कूलों का वादा है अधूरा

राजस्थान में संचालित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने सवाल (Vasudev Devnani on English Medium School) खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पुराने विद्यालय को ही इंग्लिश मीडियम स्कूल में तब्दील कर रही है.

Vasudev Devnani on English Medium School
Vasudev Devnani on English Medium School

By

Published : Jan 13, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 10:47 PM IST

जयपुर.प्रदेश में संचालित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी ने सवाल (Vasudev Devnani on English Medium School) खड़े किए हैं. देवनानी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने नए इंग्लिश मीडियम स्कूल (Mahatma Gandhi English Medium School) खोलने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक जो स्कूल शुरू किए गए हैं वो पुराने विद्यालयों को ही इंग्लिश मीडियम में बदला है. देवनानी ने कहा नए स्कूल न खोलकर पुराने स्कूलों को ही इंग्लिश मीडियम में तब्दील करना सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है.

Vasudev Devnani targets Gehlot Government

पढ़ें- 12th Class Practical Exams Postponed in Rajasthan: 17 जनवरी से शुरू होने वाली 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित

पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूल (Mahatma Gandhi English Medium School) खोलने के नाम पर सरकार झूठी वाहवाही ले रही है. देवनानी ने कहा कि मौजूदा गहलोत सरकार ने एक भी नया इंग्लिश मीडियम स्कूल सरकारी क्षेत्र में नहीं खोला है. इस सरकार ने सत्ता में आने के बाद पुराने हिंदी मीडियम स्कूलों को बदलकर इंग्लिश मीडियम में तब्दील किया, जिसके चलते वो छात्र जो इंग्लिश मीडियम में नहीं पढ़ सकते थे वो दूसरी दूर जगह एडमिशन लेने को मजबूर हुए.

350 बालिका उच्च विद्यालय बंद करके इंग्लिश मीडियम स्कूल का नाम दिया

पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार ने इंग्लिश मीडियम स्कूल (Vasudev Devnani on English Medium School) खोलने के नाम पर प्रदेश में संचालित 350 बालिका विद्यालयों को बंद कर इंग्लिश स्कूल का नाम दे दिया. जबकि होना तो यह चाहिए था कि सरकार नए भवन और स्ट्रक्चर के साथ इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलती और उसमें उसी हिसाब से शिक्षकों को लगाती. देवनानी ने कहा कि मौजूदा स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल के नाम पर चल रहे हैं वहां पर न तो उस योग्यता के टीचर हैं और न बच्चों को उस तरह का वातावरण मिल पा रहा है, जिससे वो प्राइवेट इंग्लिश स्कूल के बच्चों से कंपटीशन कर सकें.

गौरतलब है कि प्रदेश में वर्तमान में 548 महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल चल रहे हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी तरह के 12,100 स्कूल और खोले जाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि जहां 5000 से अधिक की आबादी होगी, इस तरह के इंग्लिश मीडियम स्कूल सरकार खोलेगी.

Last Updated : Jan 13, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details