जयपुर.मानसून के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के चुनाव चिन्ह चस्पा किए हुए केसरिया रंग के छाते के वितरण को लेकर विधायक वासुदेव देवनानी लोकप्रिय हुए थे. शुक्रवार को बरसात के दौरान विधानसभा सत्र आहूत हुआ, तो देवनानी यही छाता लेकर विधानसभा भी पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें-विधानसभा सत्र : पटल पर रखे जाएंगे 8 अध्यादेश, कांग्रेस लाएगी विश्वासमत तो BJP रखेगी अविश्वासमत प्रस्ताव
देवनानी इस छाते के साथ ही अपनी कार से नीचे उतरे और विधानसभा के पश्चिमी गेट तक पहुंचे. उसके बाद छाता लेकर ही वापस अपने निवास पहुंचे हैं. देवनानी के अनुसार अजमेर में उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के सैकड़ों छाता गरीब लोगों को वितरित कराए हैं.
यह भी पढ़ें-भाजपा विधायकों को कांग्रेसी विधायकों के साथ बैठने को लेकर सख्त हिदायत
पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया से भी इस छाते का लोकार्पण करवाया गया था. उसके बाद वितरण का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. अब देवनानी बताते हैं कि छतरी वितरण से गरीब लोगों को इस मानसून के दौरान कुछ राहत मिलेगी. देवनानी ने कहा कि पूरे अजमेर शहर में गरीब और असहाय लोगों के बीच छाते का वितरण करवाया जाएगा.