राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभाः वासुदेव देवनानी ने आना सागर में अवैध कब्जे और संदीप शर्मा ने नगर निगम की बहाली का उठाया मुद्दा

राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर के आनासागर झील पर हो रहे कब्जे का मामला उठाया, तो वहीं कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने कोटा के दोनों नगर निगमों में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

By

Published : Mar 18, 2021, 5:14 PM IST

बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी, Rajasthan Legislative Assembly Proceedings
बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर के आनासागर झील पर हो रहे कब्जे का मामला उठाया, तो वहीं कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने कोटा के दोनों नगर निगमों में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

सदन में बोले बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी

सदन में देवनानी ने विशेष उल्लेख प्रस्ताव के तहत आनासागर झील में हो रहे अवैध कब्जे का मामला उठाया और कहा कि झील में अज्ञात लोगों की ओर से मिट्टी डालकर जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है, कब्जाधारी खुद को खातेदार बताते हैं, जबकि यह डूब क्षेत्र है. देवनानी ने आरोप लगाया कि नगर निगम कार्रवाई में कोताही बरत रहा है, इसलिए सरकार इस कब्जे को रोके और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई भी करे.

यह भी पढ़ेंःदीया कुमारी ने फोन टैपिंग मामले में की CBI जांच की मांग, विश्वेंद्र सिंह ने किया रीट्वीट

दो नगर निगम बनाए लेकिन विकास हुआ ठपः संदीप शर्मा

कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने भी कोटा में बनाए गए दो नगर निगम के कारण ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर सरकार पर सदन में जुबानी हमला बोला. शर्मा ने कहा कि सरकार ने कोटा में दो नगर निगम तो बना दिए, लेकिन बजट उपलब्ध नहीं कराया, जिसके कारण विकास कार्य ठप पड़े हैं. सफाई के लिए कोटा में सफाई कर्मचारी भी नहीं है, जिसके कारण कचरा संग्रहण और परिवहन का काम भी अटका हुआ है. नगर निगम में समितियों का गठन भी नहीं हो पाया और वार्ड पार्षदों की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही. ऐसे में सरकार इन नगर निगमों को बजट उपलब्ध कराए, ताकि रुका हुआ विकास कार्य वापस शुरू हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details