जयपुर.कोरोना वायरस को लेकर सरकार मुस्तैदी से काम कर रही है. संकटकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने चेहरा ढक कर बाहर निकलने का सुझाव दिया है. राजस्थान सरकार ने भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में अब जहां एक ओर स्वायत्त शासन विभाग सभी नगरीय निकायों में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मास्क बनवाकर उनका निःशुल्क वितरण करवा रहा है. वहीं कई सामाजिक संगठन भी इस कार्य में जुटे हुए हैं.
इस कड़ी में अब पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने भी मास्क बनाने के लिए कमर कसी है. अपनी माताजी से 45 वर्ष पहले जिस हुनर को उन्होंने सीखा था, उसे अब लॉकडाउन पीरियड में मास्क बनाने में इस्तेमाल कर रहे हैं. देवनानी में बताया कि कोरोना महामारी के समय प्रत्येक व्यक्ति तक मास्क पहुंचे, ये हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे में उन्होंने भी सिलाई मशीन से मास्क बनाना शुरू किया है.