राजस्थान

rajasthan

करौली 'पुजारी हत्याकांड' मामले में वासुदेव देवनानी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा प्रदेश में है जंगलराज

By

Published : Oct 10, 2020, 12:43 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 2:06 AM IST

करौली जिले के सपोटरा इलाके में पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जलाकर हत्या करने के मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे 2 साल से प्रदेश में सरकार का नहीं, बल्कि दबंगों का एकछत्र जंगलराज है.

jaipur news, bjp Vasudev Devnani, Karauli priest murder case
करौली 'पुजारी हत्याकांड' मामले में वासुदेव देवनानी ने सरकार पर साधा निशाना

जयपुर.करौली जिले के सपोटरा इलाके में पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जलाकर हत्या करने के मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे 2 साल से प्रदेश में सरकार का नहीं बल्कि दबंगों का एकछत्र जंगलराज है. देवनानी ने कहा कि बाहुबली बेखौफ एक के बाद एक हत्या, मारपीट, लूट, बलात्कार, गैंगरेप जैसी घटनाओं को अंजाम देने में मशगूल है, जबकि सरकार बेबस दिखाई पड़ रही है. इन सब के चलते सरकार और कानून दोनों पर से प्रदेश की जनता का विश्वास उठ चुका है.

देवनानी ने कहा कि पुजारी की हत्या निश्चित ही निंदनीय है. ऐसी घटनाएं राज्य के गृह विभाग की अकर्मण्यता का उदाहरण है. चुनाव के समय कांग्रेस ने जो भय मुक्त राजस्थान का नारा दिया था, वह अब भययुक्त राजस्थान में बदलता जा रहा है. प्रदेश अराजकता के ढेर पर खड़ा है. सरकार की उदासीनता के चलते राज्य में जातीय संघर्ष को बढ़ावा मिल रहा है. सरकार और कानून को लेकर दबंगों में कोई भय नहीं है. महिलाएं बच्चे और बूढ़े कोई भी सुरक्षित नहीं है. आए दिन दुष्कर्म, गैंगरेप जैसी घटनाएं होने से महिलाएं और बच्चियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है.

यह भी पढ़ें-करौली कांडः सहमे परिजन, दहशत में गांव...ऊपर से दबंगों ने दी धमकी- बोले आज एक को जलाया है...अभी सबको जलाएंगे

देवनानी ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि यहां आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, जबकि सरकार होटलों के एसी कमरों में बैठकर पौने दो साल की उपलब्धियों की झूठी पटकथा लिख रही है. गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार मुख्यमंत्री के पास है. उन्हें अन्य राज्यों में हो रही घटनाएं तो दिख रही है, लेकिन राज्य में हो रही घटनाओं को रोकने की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है. बेखौफ दबंगों की ओर से प्रदेश में पुजारी को जिंदा जला दिया जाता है. देवनानी ने मुख्यमंत्री से पुजारी की हत्या में लिप्त सभी गुनहगारों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

हनुमान बेनीबाल ने कहा- अपराधियों को जल्द हो सजा

हनुमान बेनीबाल ने कहा कि अपराधियों को जल्द हो सजा

वहीं पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जलाकर हत्या करने के मामले में हनुमान बेनीबाल ने कहा कि करौली जिले के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाकर उनकी निर्मम हत्या कर देना अमानवीय कृत्य है. इस घृणित अपराध के लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर, उन्हें कठोर दंड देने के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है.

Last Updated : Oct 10, 2020, 2:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details