जयपुर.करौली जिले के सपोटरा इलाके में पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जलाकर हत्या करने के मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे 2 साल से प्रदेश में सरकार का नहीं बल्कि दबंगों का एकछत्र जंगलराज है. देवनानी ने कहा कि बाहुबली बेखौफ एक के बाद एक हत्या, मारपीट, लूट, बलात्कार, गैंगरेप जैसी घटनाओं को अंजाम देने में मशगूल है, जबकि सरकार बेबस दिखाई पड़ रही है. इन सब के चलते सरकार और कानून दोनों पर से प्रदेश की जनता का विश्वास उठ चुका है.
देवनानी ने कहा कि पुजारी की हत्या निश्चित ही निंदनीय है. ऐसी घटनाएं राज्य के गृह विभाग की अकर्मण्यता का उदाहरण है. चुनाव के समय कांग्रेस ने जो भय मुक्त राजस्थान का नारा दिया था, वह अब भययुक्त राजस्थान में बदलता जा रहा है. प्रदेश अराजकता के ढेर पर खड़ा है. सरकार की उदासीनता के चलते राज्य में जातीय संघर्ष को बढ़ावा मिल रहा है. सरकार और कानून को लेकर दबंगों में कोई भय नहीं है. महिलाएं बच्चे और बूढ़े कोई भी सुरक्षित नहीं है. आए दिन दुष्कर्म, गैंगरेप जैसी घटनाएं होने से महिलाएं और बच्चियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है.
यह भी पढ़ें-करौली कांडः सहमे परिजन, दहशत में गांव...ऊपर से दबंगों ने दी धमकी- बोले आज एक को जलाया है...अभी सबको जलाएंगे